घड़ी की गलत दिशा बना सकती है घर को कंगाल! तुरंत करें सुधार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर वस्तु का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. खासतौर पर दर्पण और घड़ी, जो हर घर में आमतौर पर मिलते हैं, उनकी दिशा और जगह का विशेष महत्व होता है. अगर इन्हें सही दिशा में नहीं रखा गया, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है;
Watch Right Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर वस्तु का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. खासतौर पर दर्पण और घड़ी, जो हर घर में आमतौर पर मिलते हैं, उनकी दिशा और जगह का विशेष महत्व होता है. अगर इन्हें सही दिशा में नहीं रखा गया, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है और आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. वहीं, सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
दर्पण कहां लगाएं?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में दर्पण लगाने की दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. दर्पण का मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है. इस दिशा में दर्पण रखने से धन का आगमन होता है और घर में समृद्धि बनी रहती है. इसके विपरीत, अगर दर्पण दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखा जाए, तो यह अशुभ फल दे सकता है. इससे घर में कलह और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.
घड़ी की सही दिशा
दर्पण की तरह ही, घड़ी की दिशा भी वास्तु के अनुसार तय होती है. घर में घड़ी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए. पूरब दिशा को देवताओं की दिशा माना गया है, और उत्तर दिशा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
यदि घड़ी गलत दिशा में रखी हो, तो यह न केवल नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है, बल्कि समय का सही उपयोग करने में भी बाधा बन सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
1. टूटे या खराब दर्पण और घड़ी को तुरंत बदलें.
2. कभी भी दर्पण को इस तरह न रखें कि वह आपके पलंग को दिखाए.
3. घड़ी को ऐसी जगह पर लगाएं जहां सबकी नजर आसानी से पड़ सके.
घर में इन वास्तु नियमों का पालन करके आप न केवल नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं, बल्कि माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.