Karwa Chauth 2024: पहली बार करने वाली हैं करवा चौथ का व्रत? इन बातों का रखें खास ध्यान, पति की लंबी होगी उम्र!

हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा को देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 9 Oct 2024 9:30 AM IST

Karwa Chauth 2024: हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा को देखने के बाद पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. यह व्रत दांपत्य जीवन में सुख और पति की लंबी उम्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 को है. अगर आप शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि आपको पूजा का पूरा फल मिल सके.

सूर्योदय से पहले सरगी का महत्व

करवा चौथ के व्रत में सरगी का विशेष महत्व होता है. आपकी सास आपको सरगी देंगी, जिसमें फल, मिठाइयां, 16 श्रृंगार का सामान, ड्राईफ्रूट और वस्त्र शामिल होते हैं. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और बड़ों का आशीर्वाद लें. सूर्योदय से पहले ही सरगी ग्रहण करें, ताकि आप निर्जला उपवास की शुरुआत कर सकें.

16 श्रृंगार करें

करवा चौथ के दिन पूरा 16 श्रृंगार करना बेहद शुभ माना जाता है. अपने हाथों में मेहंदी और पैरों में आलता लगाना न भूलें. इस दिन का पूर्ण श्रृंगार करने से आपको अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

निर्जला व्रत का पालन

करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है, यानी इस दिन अन्न और जल का सेवन न करें. चंद्रमा को देखने के बाद ही व्रत खोलें. चंद्रमा को अर्घ्य देना न भूलें; इसके बिना व्रत खोलने की गलती न करें.

कपड़ों का चुनाव

इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना अधिक शुभ माना जाता है. काले रंग के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है. आप अपनी शादी का जोड़ा भी पहन सकती हैं, जो इस दिन के लिए एक खास बात है.

व्रत का पारण कैसे करें

शाम के समय मुहूर्त में करवा चौथ की पूजा करें और व्रत कथा सुनें. जब चंद्रमा निकल जाए, तो उसे अर्घ्य दें और फिर पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलें. इसके बाद प्रसाद ग्रहण करें और सात्विक आहार का सेवन करें. इस दिन प्याज-लहसुन वाले भोजन से बचें.

करवा चौथ 2024 का मुहूर्त

  • चतुर्थी तिथि आरंभ: 20 अक्टूबर को सुबह 6:46 बजे से
  • चतुर्थी तिथि समाप्त: 21 अक्टूबर को सुबह 4:16 बजे तक
  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त: शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 बजे तक
  • चंद्रोदय का समय: 20 अक्टूबर को शाम 7:54 बजे

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News