Kartik Rama Ekadashi 2024: इस दिन करें ये खास दान, मिलेगा श्री हरि का आशीर्वाद और सुख-समृद्धि!

रमा एकादशी का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन व्रत करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं. साल 2024 में रमा एकादशी 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी. एकादशी तिथि का आरंभ 27 अक्टूबर को सुबह 5:23 बजे होगा और इसका समापन 28 अक्टूबर को सुबह 7:50 बजे होगा.;

Rama Ekadashi 2024: रमा एकादशी का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस दिन व्रत करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं. साल 2024 में रमा एकादशी 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी. एकादशी तिथि का आरंभ 27 अक्टूबर को सुबह 5:23 बजे होगा और इसका समापन 28 अक्टूबर को सुबह 7:50 बजे होगा. व्रत का पारण 29 अक्टूबर को किया जाएगा. कार्तिक माह विष्णु जी की पूजा के लिए बहुत खास होता है, और इस दौरान की गई उपासना से सुख-समृद्धि का वास होता है.

एकादशी के दिन क्या करें दान

रमा एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दान का विशेष महत्व है. इस दिन कुछ खास चीजों का दान करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानें किन चीजों का दान करने से विशेष लाभ मिल सकता है.

अन्न

रमा एकादशी के दिन अन्न का दान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. अन्नदान से घर में समृद्धि आती है और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

धन

क्षमतानुसार धन का दान करने से भी जीवन में आर्थिक स्थिरता और शुभ फल प्राप्त होते हैं. यह दान पुण्यकारी होता है और विष्णुजी की प्रसन्नता प्राप्त होती है.

पीले वस्त्र

पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय है. रमा एकादशी पर पीले वस्त्रों का दान विशेष फलदायी माना जाता है. इससे भक्तों को श्री हरि का आशीर्वाद मिलता है.

मोरपंख और तुलसी के पौधे

भगवान कृष्ण और विष्णुजी के प्रिय मोरपंख का दान और तुलसी के पौधे का दान करने से भगवान की असीम कृपा मिलती है. यह दान जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

कामधेनु गाय और मुरली

धन और सुख-समृद्धि के लिए कामधेनु गाय का दान अत्यंत शुभ माना जाता है. मुरली का दान भी भगवान की कृपा प्राप्ति में सहायक होता है.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News