कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा, राशि अनुसार इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा-उपासना का महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा-पाठ और दान करने से सुख-समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है.;

( Image Source:  Freepik )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 8 Jun 2025 6:11 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर एक माह में 15-15 दिनों के दो पक्ष होते हैं. ये शुक्ल और कृष्ण पक्ष कहलाते हैं. हर एक पक्ष में आने वाली तिथियों को विशेष महत्व होता है, जिसमें पूर्णिमा और अमावस्या तिथि का खास महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बाद ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 जून, बुधवार के दिन पड़ रही है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि पर उपवास, गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व होता है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर राशि अनुसार चीजों का का दान करने से जीवन में कई तरह के पुण्य लाभों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर किन-किन चीजों का दान करना शुभ होगा.

राशि अनुसार दान करें ये चीजें

  • मेष राशि- ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि पर मेष राशि के जातकों को इस दिन खीर का दान करना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति में मजबती आएगी.
  • वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गाय के घी और दही का दान करना शुभ होगा
  • मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को पूर्णिमा तिथि पर आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए दूध और चावल का दान करना शुभ होगा.
  • कर्क राशि- रुके हुए कार्यों में सफलता पाने के लिए पूर्णिमा तिथि पर कर्क राशि के लोगों को चावल का दिन करना चाहिए.
  • सिंह राशि- कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव से बचने के लिए सिंह राशि के जातकों को गुड़ का दान करना चाहिए. इससे भाग्य में वृद्धि होगी और पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
  • कन्या राशि- पूर्णिमा तिथि पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और अपने सौभाग्य में वृद्धि के लिए पूर्णिमा तिथि पर खीर का दान करना शुभ होता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
  • तुला राशि- इस राशि के लोगों को पूर्णिमा तिथि पर धन संबंधी परेशानियों से निजात के लिए दूध, चावल और घी का दान करना अच्छा होगा.
  • वृश्चिक राशि- पूर्णिमा तिथि पर इस राशि के जातकों को जरूरतमंदों को कपड़ों का दान करना शुभ होगा.
  • धनु राशि-धनु राशि के जातकों को ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को दाल का दान करना अच्छा रहेगा.
  • मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए इस दिन धन का दान करना शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
  • कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को गरीबों को भोजन करना और कुछ दान में कुछ पैसे देना शुभ होगा. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और धन से संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
  • मीन राशि- मीन राशि के जातकों को पूर्णिमा तिथि पर घर आए किसी साधु या ब्राह्राणों को भोजन खिलाएं और दान-दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होगी.

Similar News