झाड़ू के ये गलत इस्तेमाल कर सकते हैं लक्ष्मी को नाराज, कभी नहीं रखती घर में कदम!
हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर घर में समृद्धि और खुशहाली आती है. लेकिन अगर झाड़ू के इस्तेमाल में वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं, झाड़ू से जुड़ी वास्तु शास्त्र के महत्वपूर्ण नियम, जिनका पालन करके आप तरक्की पा सकते हैं.;
Broom Ke Upay: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर घर में समृद्धि और खुशहाली आती है. लेकिन अगर झाड़ू के इस्तेमाल में वास्तु के नियमों का पालन न किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं, झाड़ू से जुड़ी वास्तु शास्त्र के महत्वपूर्ण नियम, जिनका पालन करना आपके घर की तरक्की और सुख-समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है.
सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को हमेशा घर के ''पूर्व दिशा' में रखना शुभ माना जाता है. इस दिशा से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और यह दिशा सूर्योदय की ओर होती है. झाड़ू को घर की 'पश्चिम दिशा' में भी रखा जा सकता है लेकिन इसे साफ-सुथरे और समृद्ध स्थान पर रखना जरूरी है. झाड़ू को कभी भी बाथरूम या टॉयलेट के पास नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है.
झाड़ू लगाने के बाद क्या करें?
झाड़ू लगाने के बाद इसे 'खुले में ना रखें'. इसे किसी ऐसी जगह पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े, क्योंकि माना जाता है कि खुली झाड़ू घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसके अलावा, झाड़ू को हमेशा 'लेटी हुई स्थिति में' रखें, क्योंकि खड़ी झाड़ू रखने से घर में धन की हानि हो सकती है.
टूटी झाड़ू का उपयोग न करें
झाड़ू अगर टूट जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल करना घर में वास्तु दोष का कारण बन सकता है. इससे न केवल परिवार के सदस्यों को परेशानी होती है बल्कि घर की सुख-समृद्धि में भी कमी आने लगती है. टूटी झाड़ू रखने से आर्थिक समस्याएं और मुश्किलें बढ़ने लगती हैं.
शाम के समय झाड़ू लगाना अशुभ
झाड़ू लगाने का भी एक सही समय होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, 'शाम या रात के समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में धन की कमी आने लगती है. इसलिए सुबह या दिन में झाड़ू लगाना ही शुभ माना जाता है.
झाड़ू पर पैर न लगाएं
झाड़ू को लिटाकर रखें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उस पर किसी का पैर न पड़े. झाड़ू पर पैर लगाना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है. साथ ही झाड़ू को कभी गंदे पानी से धोने की गलती न करें इसे हमेशा साफ पानी से ही धोएं.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.