Vastu Dosh: घर में छाया है वास्तु दोष? बिना तोड़-फोड़ के अपनाएं ये आसान उपाय, तुरंत आएगी खुशहाली!

: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर बनाते समय दिशाओं और तत्वों का संतुलन होना बहुत जरूरी है. यदि यह संतुलन बिगड़ जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसका असर परिवार की सुख-शांति और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 7 Dec 2025 1:01 PM IST

Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर बनाते समय दिशाओं और तत्वों का संतुलन होना बहुत जरूरी है. यदि यह संतुलन बिगड़ जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसका असर परिवार की सुख-शांति और आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बिना किसी तोड़-फोड़ के वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय बताएंगे.

क्या है वास्तु दोष का कारण?

वास्तु दोष का मुख्य कारण है घर के कमरों जैसे रसोई, शौचालय, बेडरूम और पूजा स्थान का सही दिशा में न होना. यदि घर बनाते समय वास्तु का ध्यान न रखा जाए, तो यह समस्या उत्पन्न हो सकती है.

वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय

1. आईने का सही उपयोग करें

आईने को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है. गलत दिशा में आईना लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. उत्तर या पूर्व दिशा में आईना लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि यह बेडरूम में पलंग के सामने न हो.

2. पिरामिड और यंत्र का उपयोग

घर में तांबे, चांदी, या पीतल से बने वास्तु यंत्र या श्री यंत्र रखें. इसके अलावा, पिरामिड या फेंगशुई वस्तुएं घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इन्हें उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से लाभ होता है.

3. सकारात्मक ऊर्जा वाले पौधे लगाएं

घर में तुलसी, मनी प्लांट, या बैम्बू जैसे पौधे जरूर लगाएं. इन्हें उत्तर, पूर्व, या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. ये पौधे न केवल सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं, बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.

4. टूटी-फूटी चीजें हटाएं

वास्तु दोष दूर करने के लिए घर में टूटी-फूटी या अनुपयोगी चीजें न रखें. यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं. इन्हें तुरंत घर से हटा दें.

5. धूप और कपूर जलाएं

प्रतिदिन घर में धूप-अगरबत्ती या कपूर जलाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और घर में शांति और समृद्धि लाता है.

6. हल्के रंग चुनें

दीवारों पर हल्के और सुखदायक रंग पेंट करें. इससे मानसिक शांति मिलती है और घर में सकारात्मक माहौल बनता है.

वास्तु दोष से छुटकारा पाएं

यदि घर में वास्तु दोष है, तो घबराएं नहीं. इन सरल उपायों को अपनाकर आप बिना तोड़-फोड़ के अपने घर को वास्तु अनुकूल बना सकते हैं. सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर घर हर परिवार के लिए सुख और शांति का स्रोत बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News