सावन में अगर दिखाई दें ये पांच संकेत तो समझें आपके ऊपर है भगवान शिव की विशेष कृपा

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए शुभ माना जाता है. मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ कुछ संकेत देकर बताते हैं कि उनकी विशेष कृपा आप पर है. इनमें शामिल हैं - सपनों में शिव के दर्शन, अचानक कठिन काम का सफल होना, मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार, और धर्म-कर्म की ओर झुकाव बढ़ना. ऐसे संकेत मिलने पर समझें कि शिवजी की आशीर्वाद से आपका जीवन सुख और सफलता की ओर बढ़ रहा है.;

( Image Source:  Meta AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 17 July 2025 3:05 PM IST

सावन के पवित्र महीनें में भगवान शिव की पूजा-आराधना और भक्ति में डूबने का होता है.11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना चल रहा है और यह 09 अगस्त को पूर्णिमा की तिथि तक चलेगा.सावन माह में भोलेभंडारी की विधि-विधान के साथ व्रत रखते हुए पूजन अर्चन किया जाता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव को मात्र एक लोटे जल से प्रसन्न किया जा सकता है.

सावन में शिवलिंग का जलाभिषेक करने से हर तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.सावन में भोलेनाथ अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर कुछ संकेत भी देते हैं.अगर ये कुछ संकेत व्यक्ति को मिल जाए तो यह समझ लेना चाहिए कि आपके ऊपर भोलेनाथ की विशेष कृपा है.

सपने में शिव के दर्शन

भगवान शिव आदियोगी है और हमेशा ही ध्यानमुद्रा में रहते हैं.अगर किसी व्यक्ति के सपने में शिवजी के रूप से जुड़ी कुछ चीजें दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए आपके ऊपर शिवजी की विशेष कृपा है.शिवजी की कृपा मिलने से व्यक्ति को मानसिक शांति और जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

अचानक मुश्किल काम का होना

जब कभी आपको किसी काम में लगातार कोई परेशानियां आ रही हो और इसका समाधान बार-बार कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल पा रहा हो, फिर अचानक से कोई ऐसी परिस्थिति का निर्माण हो जाए और काम बन जाए तो समझ लेना चाहिए आपके ऊपर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है.

मन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाना

जब कभी आप सामान्य जीवन जी रहे हों और अचानक से मन में एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार हो, मन से दूसरे के अहित करने की भावना खत्म हो जाए तो शिवजी आपके ऊपर मेहरबान हैं.

अचानक से धर्म-कर्म में झुकाव बढ़ जाना

जब किसी व्यक्ति के ऊपर शिवजी मेहरबान होते हैं तो व्यक्ति का अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ जाता है.व्यक्ति शिव साधना में रमने लगता है और शिव मंत्रों का जाप और भजन करने लगता है.

Full View

Similar News