रंगभरी एकादशी पर ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
रंगभरी एकादशी का व्रत और पूजा श्रद्धा, भक्ति और पुण्य का एक बहुत अच्छा साधन है. इस दिन भगवान विष्णु और शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए उपवास और पूजा की जाती है. अगर आप अपने विवाहित जीवन में खुशहाली चाहते हैं, तो इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं.;
एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने का विधान है, लेकिन रंगभरी एकादशी के दिन विष्णु जी के साथ-साथ भोलेनाथ की भी पूजा की जाती है. इस साल 10 मार्च को रंगभरी एकादशी है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव पार्वती से विवाह के बाद पहली बार काशी गए थे.
रंगभरी एकादशी (या होलिका एकादशी) भगवान शिव को प्रसन्न करने का एक शानदार अवसर है. इस दिन को विशेष रूप से शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है. शादीशुदा जीवन में खुशहाली के लिए आप रंगभरी एकादशी पर ये काम कर सकते हैं.
शिवलिंग का पूजन
इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा करें. खासकर शिवलिंग का अभिषेक करें. आप गाय के दूध, शहद, घी, जल और गंगाजल का मिश्रण करके शिवलिंग पर अभिषेक कर सकते हैं. इस पूजा में फूल, बेल पत्र, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें.
मंत्र जप और रुद्राभिषेक
"ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जप करें. इस मंत्र का जाप 108 बार करें, यदि संभव हो तो इसे 1008 बार भी जप सकते हैं. रुद्राभिषेक भी एक महत्वपूर्ण पूजा है, जिसे भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है.
रंगों का प्रयोग
चूंकि यह दिन होली से जुड़ा होता है. इसलिए रंगों का भी महत्व होता है. भगवान शिव को रंगीन फूलों, विशेष रूप से गुलाब, चंपा या चमेली के फूल अर्पित करें. इन रंगों के साथ पूजा में अपनी श्रद्धा व्यक्त करें, ताकि आपका जीवन रंगीन हो और भगवान शिव की कृपा आपके साथ बनी रहे.
शिव कथा का श्रवण
इस दिन आप भगवान शिव की कथा का श्रवण कर सकते हैं, जैसे शिव महापुराण या अन्य शिव से संबंधित कथाएं. इन कथाओं को सुनने से आपके मन में भगवान शिव के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी और वे आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाएंगे.