19 अगस्त का राशिफल : किसे जुबान पर लगानी होगी लगाम और किसकी होगी तरक्‍की, जानिए क्‍या कहते हैं आपके सितारे

19 अगस्त का दिन 12 राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. मेष और सिंह राशि को सतर्क रहने की जरूरत है जबकि वृषभ और तुला राशि के लिए दिन शुभ और लाभकारी होगा. मिथुन और कन्या को धैर्य और संयम से काम लेना होगा. कर्क और वृश्चिक को धन लाभ मिलेगा, वहीं धनु और मकर को जल्दबाजी से बचना चाहिए. कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नए अवसर और मान-सम्मान की प्राप्ति का योग बन रहा है.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  State Mirror Astro
Updated On : 19 Aug 2025 6:00 AM IST

19 अगस्त 2025 का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियों से भरा रहेगा. आज का दिन कुछ जातकों के लिए आर्थिक लाभ लेकर आएगा तो कुछ को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. जिन लोगों ने लंबे समय से अधूरे काम टाल रखे थे, उनके पूरे होने की संभावना है. वहीं, करियर और कारोबार में उन्नति के साथ मान-सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है.

पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का माहौल रहेगा, हालांकि कुछ राशियों को अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत होगी. छात्रों और नौकरीपेशा जातकों के लिए यह दिन मेहनत और संघर्ष का रहेगा लेकिन परिणाम सकारात्मक होंगे. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज का दिन जीवन में कई बदलाव ला सकता है. सही निर्णय और धैर्य से काम लेने पर हर समस्या का समाधान संभव होगा. आइए जानते हैं मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज के दिन थोड़ा संभलकर रहना होगा. परेशानियों में इजाफा हो सकता है. लोगों से तोलमोल कर ही बोलें. आज के दिन आपको अपने खर्चो पर नियंत्रण रहना होगा. अचानक से लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. अधूरे कामों में प्रगति आएगी. आज के दिन आप अपने आपको भाग्यशाली कह सकते हैं क्योंकि आज के दिन वह काम होगा जो बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रहा था. मेल-मिलाप का सिलसिला जारी रहेगा. आज के दिन आपको कोई करीबी आपसे मदद मांग सकता है. कुछ यात्राओं की योजना बन सकती है.

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए शुभ और लाभकारी साबित होगा. करियर-कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं आपकी कुछ नई योजनाएं सफल होंगी. आय के स्त्रोंतों में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर आपके कामों की प्रशंसा होगी और किसी पुरस्कार से नवाजा भी जा सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी, आज के दिन किसी कोई छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं या फिर परिवार के लोगों संग मौज-मस्ती कर सकते हैं. आज के दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आज पेट संबंधी कोई परेशानियां आ सकती है.

मिथुन राशि

आज के दिन आपको धैर्य के साथ अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना. आज अकेलापन हो सकता है जिसमें आप खोए-खोए नजर आएंगे. आपको अपनी सेहत पर ज्याद ध्यान देने की जरूरत है. आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा. आज के दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी. जो लोग पिछले कई दिनों से नई नौकरी की तलाश में हैं आज उनको अवसर मिल सकते हैं. कुछ नई योजना के आने से आपको भरपूर लाभ होगा, लेकिन इसमें आपको मेहनत भी करनी होगी तभी अच्छे परिमाण मिलेंगे. जो लोग जमीन या मकान की खरीदारी के लिए उत्सुक है उनको आज के दिन कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. जो लोग अविवाहित है उनके लिए आज के दिन विवाह के कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छे से बीतेगा. आज के दिन जोश और ऊर्जा भरपूर रहेगा. आपको कामों में बेहतर परिणाम मिलेंगे. धन लाभ होने की अच्छी संभावना है. कुछ योजनाएं अच्छे तरीके से फलीभूत हो सकती हैं. कुछ मामलों में परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. नहीं तो परिवार में किसी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती जो आपको ही नुकसान पहुंचाएगी. लेकिन जो लोग किसी काम-धंधे और व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए लाभ की अच्छी संभावना बनी रहेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन थोड़ा सतर्क रहना होगा. जल्दबाजी करने पर काम बिगड़ सकता है. आज के दिन आपको शेयर बाजार में निवेश करने से बचना होगा और बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. आज के दिन आपकी आय में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मन आज के दिन बहुत ही प्रसन्न रहेगा. घर पर किसी तरह के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आर्थिक नजरिए से दिन अच्छा और आमदनी के कई स्त्रोत बन सकते हैं. आज के दिन आपका वर्षो पुराना पैसा कोई लौटा सकता है. वहीं जो लोग नौकरी में हैं उनको आज के दिन कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. छात्रों के लिए आज के दिन कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको मजबूती आएगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ कामों को करने में आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा. अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. जल्दी खुश होने के बजाय किसी मामले के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए ही आगे बढ़ें तो ही अच्छा होगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आपको सभी के साथ प्यार और समझदारी दिखाते हुए ही काम करना होगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. अधूरे कामों में गति आएगी और कामकाज में सफलता मिलेगी. आज के दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा. कुछ नया करने के बारे में मन में लगातार विचार आएगा. लोगों से आज के दिन मेल-मिलाप रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थितियां मजबूत रहेंगी. आपके प्रयास आपको सफल के शिखर पर पहुंचाएंगे. काम में आपकी समझदारी अच्छे ढ़ंग से काम करेगी. जो लोग किसी के साथ कोई काम साझेदारी में करना चाह रहे हैं उनके लिए आज के दिन नया व्यवसाय करना अच्छा हो सकता है. आज का दिन आर्थिक नजरिए से बहुत ही अनुकूल और कामयाबी से भरा रहने वाला होगा.

वृश्चिक राशि

आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती है. आज के दिन आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. धन के मामले में आपको किस्मत का साथ मिलेगा और बहुत दिनों से अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है. आपको किसी नई जिम्मेदारी का बोझ उठाने के लिए तैयार रहना होगा. यह जिम्मेदारी घर और ऑफिस में किसी एक की होगी. आज के दिन आपकी मुलाकात कुछ पुराने दोस्तों और कुछ ऐसे लोगों के होगी जो आगे चल कर आपके बड़े काम की साबित होगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन काम के अतिरिक्त कोई दूसरा अवसर भी मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में आज के दिन मजबूती आएगी. पारिवारिक मामलों में आज के दिन कोई फैसला बहुत हो सोच-समझकर लेना बेहतर होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा मिलाजुला रहेगा. आज के दिन आपको धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. कामकाज को लेकर कुछ दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है. आज के दिन आपको लड़ाई-झगड़ों से दूर रहना होगा. आज कुछ नया और अलग करने का विचार आपके मन आएगा. आपको कुछ कानूनी वाद-विवाद के मामलों में आज के दिन जूझना हो सकता है, लेकिन फैसला आपके पक्ष में ही आएगा. आर्थिक लाभ आज के दिन उतना नहीं मिलेगा जितने की आपने अपेक्षा कर रखी होगी. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी.

मकर राशि

आज के दिन आपको जल्दबाजी में कोई भी महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना होगा. आज के दिन आपको कामकाज में सावधानी बरतनी होगी. कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं. जिसमें आपको अच्छी सफलता भी प्राप्त होगी. आज के दिन आपको अपने आत्म विश्वास को बनाए रखना होगा तभी जीत हो सकती है. आज के दिन कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. आज के दिन भाग्य का साथ आपको मिलेगा जिससे रुका हुआ काम बहुत तेजी से पूर्ण होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन मधुरता बनी रह सकती है. आर्थिक स्थिति में आज के दिन मजबूती देखने को मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मकता से भरा होगा. करियर-कारोबार में आपको नया मुकाम मिल सकता है. आज के जो लोग कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं वे अच्छी तरह से सोच-विचार करने के बाद ही करें. आज के दिन कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आज के दिन आपको वह सफलता मिलेगी जिसकी कभी आपने कल्पना नहीं की होगी. किसी पुराने मामले का निपटारा होगा और फैसला आपके पक्ष में होगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको बहुत ही अच्छे तरीके से तालमेल बनाकर चलना होगा तभी योजनाएं कारगर साबित होंगी. आर्थिक नजरिए से आज का दिन सुखद और लाभकारी होगा.

मीन राशि

मीन राशि वाले आज के दिन नए मौके की तलाश में रहेंगे. आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. घर-परिवार में कोई नया सामान खरीद ला सकते हैं. आज के दिन आपके किसी काम की प्रशंसा हर तरफ होगी. जिससे आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा. जो लोग कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. बहुत समय से अधूरे काम आज के दिन पूरे होंगे. लोगों से मेल-मिलाप का सिलसिला आज के दिन चलता रहेगा. संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

Similar News