राशिफल 28 दिसंबर 2025 : खर्च, करियर और रिश्तों पर क्या असर डालेगी ग्रहों की चाल, मेष से मीन तक कैसा रहेगा आपका दिन?
Rashifal 28 December 2025 : 28 दिसंबर का राशिफल बताता है कि रविवार का दिन कई राशियों के लिए सफलता और लाभ लेकर आया है, जबकि कुछ को खर्च, गुस्से और स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर और जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन में तालमेल बना रहेगा, वहीं आर्थिक मामलों में सोच-समझकर फैसले लेने की सलाह दी जा रही है.;
Rashifal 28 December 2025 : 28 दिसंबर का राशिफल आपके दिन की दिशा तय करने में मदद कर सकता है. रविवार का दिन किसी के लिए आर्थिक सतर्कता का संदेश लेकर आया है, तो किसी के लिए प्रमोशन, धन लाभ और इच्छापूर्ति के संकेत दे रहा है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल बता रही है कि कहां आपको धैर्य रखने की ज़रूरत है और कहां अवसर आपका इंतज़ार कर रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कुछ राशियों को रिश्तों में संवाद और संयम की सलाह दी जा रही है, वहीं कई लोगों के लिए करियर, व्यापार और निवेश से जुड़ी अच्छी खबरें बन रही हैं. स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी दिन मिश्रित रहेगा - कहीं सावधानी जरूरी है, तो कहीं राहत मिलेगी. अगर आप जानना चाहते हैं कि आज का दिन आपके धन, नौकरी, प्रेम, परिवार और सेहत के लिए क्या संदेश लेकर आया है, तो पढ़िए 12 राशियों का विस्तृत राशिफल और अपने दिन की सही प्लानिंग कीजिए.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अपने खर्चों को कंट्रोल में करने को रहेगा. आपके कुछ अनचाहे खर्चों से घर का बजट बिगड़ सकता है. आज के दिन लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे. कार्यक्षत्र में आपके काम की तारीफे भी होगी. लेकिन वहीं आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको भागदौड़ और उलझनें बनी रह सकती है. आज के दिन आपको अपने गुस्से पर काबू करना होगा नहीं तो इसका नकारात्मक असर आपके ऊपर देखने को मिल सकता है. जीवनसाथी संग आपको अपने पुराने मतभेदों दो दूर करना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुकून और सफलता भरा रहेगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के अच्छे योग बन रहे हैं. आज के दिन आपकी कोई पुरानी परेशानियां दूर हो जाएंगी जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. धन अर्जित करने के कई शानदार अवसर आपको मिलेंगे जिससे आज के दिन बैंक बैलेंस में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन कोई पुरानी चाहत आपकी पूरी हो सकती है. आज के दिन आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जानें का अवसर मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में आपको आज के दिन किसी भी तरह का जिद करने से बचना होगा नहीं तो कुछ मनमुटाव हो सकता है. सेहत अच्छी रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन कामकाज से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको कई तरह के महत्वपूर्ण काम को पूरा करना होगा जिसमें काफी समय और ऊर्जा लगेगी. आज के दिन आपकी कुछ योजनाएं कारगर साबित होंगी जिसके लिए आप कई दिनों से प्रयासरत थे. आज के दिन आपको विदेश स्त्रोतों से अच्छा धन लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको मित्रों और सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा. वहीं वैवाहिक जीवन में जीवन साथी संग प्रेम और तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपके सुख साधनों में अच्छी वृद्धि देखने को मिल सकती है. आज के दिन पेट संबंधी कुछ परेशानियों आपको परेशान कर सकती है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी रहेगा. शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग किसी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं उनको लाभ और मान मिलेगा. नौकरी करने वालों आज नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं. इसी के साथ कोई नई तरह की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. आज के दिन पारिवारिक मामलों में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं जिसका असर आपके ऊपर आने वाले दिनों में देखने को मिलेग. सेहत को लेकर आज आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा नहीं तो आपको ठंड आदि लग सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ी परेशानियों से भरा हुआ होगा. काम को लेकर बेवजह आपके मन में उलझनें बनी रहेंगी जिससे आपको परेशानियां हो सकती है. ऐसे में आपको अपने सभी कामों को समय पर पूरा करना होगा. आज के दिन आपका अटका हुआ धन मिल सकता है. दिन के दूसरे हिस्से में कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. काफी दिनों से कोई अधूरा काम पूरा होगा. वैवाहिक जीवन में साथी संग किसी योजना पर काम को आगे बढ़ा सकते हैं. लव लाइफ के मामले में आपका प्रेम संग समय बीताने का अवसर मिल सकता है. दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहेगा. आज के दिन आपको अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज के दिन कोई बड़ा लाभ मिल सकता है क्योंकि आज आपके सितारे आपका भरपूर साथ देंगे. आज के दिन कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है जिससे आपको अचानक से लाभ होता हुआ दिखाई देगा. आज के दिन आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. लव लाइफ के मामलों में आज प्रेम और सहयोग बना रहेगा. शिक्षा के मामले में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि में हैं आज के दिन उनको अच्छा मौका मिल सकता है. जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए दिन शुभ और लाभदायक रहेगा. आज के दिन आपको अपने सहकर्मियों और सहयोगियों का साथ मिलेगा. नौकरीपेशा लोग आज के दिन कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं जिससे उनको नौकरी के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त आय में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में आज जीवनसाथी संग कुछ सुखद समय व्यातीत करने का अवसर भी मिलेगा. लेकिन आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको आज अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. इसके अलावा दिनभर छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो भी हो सकते हैं ऐसे में आपको सावधानी बरतनी होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे एक से अधिक स्त्रोतों से आपको लाभ होता दिखाई दे रहा है. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन किसी तरह की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. जहां पर आप उसको अच्छी तरह से निभाने में कामयाब होंगे. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आज उनको किसी तरह का मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. पारिवारिक जीवन में अच्छा तालमेल बना रहेगा. धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानयों का सामना करना पड़ सकता है. आज शाम आप किसी तरह की पार्टी में भाग ले सकते हैं जहां पर आपको लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों की आज कुछ परेशानियों में इजाफा हो सकता है. ऐसे में आज के दिन आपको किसी भी मामले में बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. आपको अपने काम पर पूरा फोकस करना होगा. नहीं तो किसी वजह से आपकी परेशानियों में इजाफा हो सकता है. नौकरी में कुछ नए तरह के अवसर और जिम्मेदारियां दोनों ही मिल सकती है. आर्थिक मामलों में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. आज शाम आप अपने मित्र मंडली के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. लोग आज के दिन आपके काम की भरभर कर प्रशंसा करेंगे. जिससे आप मन प्रसन्न रहेगा. आपको ससुराल पक्ष की तरफ से कोई बड़ी जिम्मेदारी जा सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए रविवार का दिन किसी खास तरह की उपलब्धियों को हासिल करने का रहेगा. आपको आज के दिन आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा जिससे आपके मान-सम्मान में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको अपने वैवाहिक जीवन में साथी का अच्छा साथ मिलेगा. वहीं आज के दिन आपको धन के लेन-देन में थोड़ा सतर्क रहना होगा. किसी दूसरे की बातों में आकर धन का निवेश करने से आपको बचना होगा. आज के दिन आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज के दिन किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना होगा. साथी ही अपने मन पर भी नियंत्रण रखना होगा. क्योंकि आज के दिन आपको कुछ नुकसान होने के अंदेशा है ऐसे में किसी भी तरह का अतिरिक्त जोखिम लेने से बचना होगा. घर परिवार के मामले को लेकर आज के दिन अनुकूल रहेगा. पिता के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे. पारिवारिक जीवन में आज के दिन कुछ अहम बदलाव देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको अपने खर्चों को लेकर संयम बरतना होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कुछ अतिरिक्त लाभ के अवसर आपके पक्ष में आ सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सुखद और अच्छा रहने वाला होगा. आपको आज के दिन अपनी रुचि का काम करने का अवसर मिलेगा. आपको आज के दिन कामकाज के सिलसिले में दूर की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है. नौकरी के लिए कुछ बेहतर प्रस्ताव आज आपके हाथ लग सकता है. कुछ आर्थिक गतिविधियों का अच्छा लाभ आपको मिलेगा जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको वैवाहिक जीवन में धैर्य और संयम के साथ काम करना होगा. प्रेम के मामलों में आज का दिन आपके लिए खुशनुमा साबित होगा. साथी संग कहीं रोमांटिक जगहों पर घूमने का अवसर मिल सकता है.