Rashifal 2026: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? जानिए करियर-व्यापार से लेकर आर्थिक स्थिति तक
Rashifal 2026: राशिचक्र में वृषभ दूसरी राशि होती है. इस राशि के स्वामी ग्रह दैत्यों के गुरु शुक्रदेव होते हैं. साल 2026 में शनि और देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा वृषभ राशि के जातकों के ऊपर विशेष रूप से होगी. आने वाला नया साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही निर्णायक साबित हो सकता है. साल 2026 में वृषभ राशि के जातकों के लिए नया घर, नई गाड़ी, तरक्की, मान-सम्मान और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा के प्रबल योग बनेंगे.;
Rashifal 2026: राशिचक्र में वृषभ दूसरी राशि होती है. इस राशि के स्वामी ग्रह दैत्यों के गुरु शुक्रदेव होते हैं. साल 2026 में शनि और देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा वृषभ राशि के जातकों के ऊपर विशेष रूप से होगी. आने वाला नया साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही निर्णायक साबित हो सकता है. साल 2026 में वृषभ राशि के जातकों के लिए नया घर, नई गाड़ी, तरक्की, मान-सम्मान और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा के प्रबल योग बनेंगे. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल की गणनाओं के आधार पर साल 2026 वृषभ राशि वालों के करियर, रोजगार, व्यापार, आर्थिक स्थिति, प्रेम, शिक्षा और सेहत के नजरिए से कैसा रहेगा. आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों के लिए साल 2026 की भविष्यवाणी.
वृषभ राशिफल 2026 और नौकरी
साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए नौकरी के लिहाज से काफी अनुकूल रहेगा. साल 2026 के शुरुआत से लेकर 2 जून 2026 तक लाभ भाव के स्वामी आपके धन के भाव में रहेंगे, ऐसे में नौकरी में आपके लिए अनुकूलता बनी रहेगी. जून से लेकर 31 अक्टूबर तक नौकरी के स्थान पर गुरु का कोई संबंध नहीं होगा लेकिन फिर नौकरी में किसी भी तरह की कोई परेशानियां नहीं रहेंगी. अक्टूबर के बाद से आपके लिए देवगुरु की स्थिति वृषभ राशि वालों के लिए कमजोर रहेगी. इस दौरान 5 दिसंबर क राहु का दशम भाव पर प्रभाव रहने के कारण आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा संभलकर रहना होगा. कुल मिलाकर नौकरीपेशा जातकों के लिए आने वाला साल अनुकूल रहेगा.
वृषभ राशिफल 2026 और आर्थिक जीवन
वृषभ राशि वालों के लिए साल 2026 में आर्थिक स्थिति बेहतर और अच्छा रहेगी. साल के शुरूआत लेकर 2 जून तक आपके लाभ के भाव के स्वामी का धन भाव में होना आपकी आमदनी में वृद्धि करवाएगा. आय की प्राप्ति के अच्छे योग बनेंगे. इसके अलावा 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक लाभ भाव के स्वामी का उच्च अवस्था में होकर लाभ भाव को देखेंगे. इससे अलावा साल 2026 में वृषभ राशि वालों के लिए शनि और राहु की भी कृपा रहेगी. राहु आपकी आय में अचानक वृद्धि 5 दिसंबर के बाद करेंगे.
वृषभ राशिफल 2026 और भूमि, भवन और वाहन सुख
साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए भूमि, भवन और वाहन सुख मिलाजुला रहेगा. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर रहेगी. लेकिन भूमि, भवन और वाहन सुख की प्राप्ति में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यानी आपके धन और आर्थिक संपन्नता होने के बाबजूद भूमि, भवन और वाहन का सुख प्राप्ति नहीं होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूमि, जमीन-जायदाद और वाहन के सुख के लिए कुंडली का चौथा भाव और लाभ भाव का मजबूत होना जरूरी होता है. वहीं साल 2026 के आखिरी महीनों के दौरान चतुर्थ भाव पर राहु-केतु का प्रभाव होने की वजह से भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशिफल 2026 और व्यापार
व्यापार के लिहाज से साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. व्यापार में औसत परिणामों की प्राप्ति होगी. कर्म के स्थान पर आपके लाभ भाव के स्वामी के रहने पर आपके लिए यह स्थिति अच्छी रहेगी. आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा. साल के शुरूआत लेकर 2 जून तक देवगुरु बृहस्पति की द्दष्टि आपके कर्म भाव पर होगी जिसे व्यापार में अच्छा और शुभ परिमाण मिलेगा. साल 2026 में व्यापार के कारक बुध का गोचर आपके पक्ष में रहेगा जिससे आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. वहीं दूसरी तरफ राहु-केतु आपके कर्म स्थान को 5 दिसंबर तक प्रभाावति करेंगे, जिससे व्यापार के मामले में आपके आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा.
वृषभ राशिफल 2026 और सेहत
साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के नजरिए से औसत रहेगी. आने वाला साल 2026 आपके लिए सेहत के नजरिए से सावधानी बरतने के लिए होगा. साल के कुछ महीने आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कष्टकारी रह सकता है. शनि की तीसरी द्दष्टि आपके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करने के लिए रहेगा. ऐसे में आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा.