Gajkesari Yog: मिथुन राशि में बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशि वालों के करियर में दिखेगा बदलाव
24 जून 2025 को मिथुन राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी राजयोग बनेगा, जो 27 जून तक प्रभावी रहेगा. यह योग वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा. वृषभ राशि को धन वृद्धि और करियर में लाभ मिलेगा. मिथुन राशि वालों को आत्मविश्वास, सफलता और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. तुला राशि के लिए यह समय भाग्यवृद्धि, शिक्षा में सफलता और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने वाला रहेगा. यह एक अत्यंत शुभ ग्रह-योग माना जाता है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और दूसरे अन्य ग्रहों के साथ युति संबंध का विशेष महत्व होता है. जब दो या दो से ज्यादा ग्रह एक खास समय में किसी एक ही राशि में आ जाते हैं तो ग्रहों की युति बनती है, जिससे कई तरह के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के योगों का निर्माण होता है. कुछ ऐसी ही युति 24 जून 2025 को बनने वाली है, जब मिथुन राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होगी, जिससे शुभ गजकेसरी राजयोग को निर्माण होगा.
आपको बता दें कि चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है, वहीं गुरु बृहस्पति को धर्म, ज्ञान, आध्यात्म, शिक्षा, वैवाहिक सुख और संतान आदि का कारक माना जाता है. गुरु एक वर्ष में किसी एक राशि में रहते हैं जबकि चंद्रमा की गति सबसे अधिक होती है, यह एक राशि में सिर्फ ढाई दिन ही रहते हैं.
पंचांग की गणना के मुताबिक चंद्रमा 24 जून को रात को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर पहले से गुरु विराजमान है. इस तरह से गुरु-चंद्रमा की युति होने से 27 जून तक गजकेसरी राजयोग बनेगा. गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह योग बहुत ही अच्छा और शुभ साबित होगा. आइए जानते हैं किसे मिलेगा इसका सबसे ज्यादा फायदा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए 24 से 27 जून तक का समय बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. आपकी राशि के दूसरे भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. कुंडली का दूसरा भाव धन और परिवार का होता है, ऐसे में इस भाव में गजकेसरी योग बनने से आपके संचित धन में इजाफा देखने को मिलेगा. लाभ के अच्छे मौके मिल सकते हैं और आमदनी में भी इजाफा देखने को मिलेगा. परिवार में खुशियां आ सकती है और कोई शुभ समाचार इस दौरान सुनने को मिल सकता है. जो जोग नौकरी करते हैं उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा साबित होगा. कुछ सुनहरे अवसर मिल सकते हैं जिससे आपके करियर में गति मिल सकती है. धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी. अटका धन आपको मिल सकता है और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिल सकती है.
मिथुन राशि
आपके लग्न भाव में ही गुरु और चंद्रमा की युति होगी जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. लग्न भाव में गजकेसरी योग बनने से आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी. समाज में अच्छा खासा मान-सम्मान देखने को मिलेगा. कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको उनसे अच्छा लाभ होगा. अचानक से धन की प्राप्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं होगा. इस दौरान जो काम नहीं पूरे हो रहे थे और किसी न किसी कारण से बाधाएं आ रही थी, अब उससे मुक्ति मिलेगी और सफलता हासिल होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
तुला राशि
नवम भाव में गजकेसरी राजयोग बनने से तुला राशि वालों को भाग्य का अच्छा और भरपूर साथ मिलेगा. जीवन में हर तरफ से खुशियों की प्राप्ति होगी. जो काम बिगड़े थे अब वह सही रास्ते पर आएंगे. आपको मेहनत का फल मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी और संतान का सुख मिलेगा. आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके कोई नई उपलब्धि हासिल होगी. धार्मिक कामों में मन लगेगा और अध्यात्म की तरफ आपका झुकाव रहेगा.