Dussehra 2024: रावण दहन की राख से करें ये टोटके, घर में होगी पैसों की बारिश और दूर होंगी परेशानियां!

हर साल दशहरे का त्योहार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास वास्तु उपाय जो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 6 Oct 2024 7:31 PM IST

Dussehra 2024: दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.हर साल दशहरे का त्योहार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल विजयादशमी 12 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का नाश किया था. आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास वास्तु उपाय जो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली ला सकते हैं.

रावण दहन की राख से करें घर को शुभ

दशहरे के दिन रावण दहन की राख को बेहद चमत्कारी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रावण दहन की लकड़ी और राख को घर लाना शुभ होता है. इसके लिए, रावण दहन के अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान के बाद उस स्थान से थोड़ी राख लें, जहां विधि-विधान से रावण दहन हुआ हो. इस राख को एक कागज में लपेटकर तिजोरी में रखें. ऐसा करने से घर में धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

मुख्य द्वार पर बांधें रावण की राख

घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए रावण दहन की राख को लाल कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहेंगी और शुभता का वास होगा. इससे परिवार में उन्नति और शांति बनी रहती है.

व्यापार में वृद्धि के लिए उपाय

यदि किसी व्यक्ति को व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है, तो दशहरे के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले कपड़े में लपेटकर, एक जोड़ा जनेऊ और सवा पाव मिठाई के साथ किसी राम मंदिर में अर्पित कर दें. यह उपाय व्यापार में लाभ और तरक्की लाने में सहायक हो सकता है.

तिजोरी में रखें नारियल

दशहरे के दिन भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. पूजा में एक नारियल भी शामिल करें. पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रखें और रात के समय इसे किसी राम मंदिर में अर्पित कर दें. ऐसा करने से घर में धन का आगमन बढ़ेगा और समृद्धि बनी रहेगी. इससे घर में सुख-शांति का वास होता है. 

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News