दीपक जलाने के ये 5 उपाय बदल सकते हैं आपका भाग्य, जानें कैसे दूर होगा हर कष्ट

दीपक जलाना न केवल सनातन परंपरा का हिस्सा है, बल्कि इसे हर धर्म में शुभ माना गया है. दीपक के माध्यम से अंधकार को दूर किया जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सही तरीके से दीपक जलाने से भाग्य बदल सकता है. आइए जानते हैं अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए दीपक जलाने के विशेष उपाय.;

( Image Source:  meta ai )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 9 Dec 2025 1:11 PM IST

Vastu Tips: दीपक जलाना न केवल सनातन परंपरा का हिस्सा है, बल्कि इसे हर धर्म में शुभ माना गया है. दीपक के माध्यम से अंधकार को दूर किया जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सही तरीके से दीपक जलाने से भाग्य बदल सकता है. आइए जानते हैं अलग-अलग समस्याओं को दूर करने के लिए दीपक जलाने के विशेष उपाय.

अनजान भय से बचने के लिए दीपक

अगर आपको अनजान भय या शत्रुओं का डर सताता है, तो हर सोमवार और शनिवार को सरसों के तेल का दीपक भैरव मंदिर में जलाएं. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

सुख-समृद्धि के लिए बाल गोपाल के सामने दीपक

परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए हर दिन बाल गोपाल के सामने दीपक जलाना शुभ माना गया है. यह उपाय घर में सकारात्मक माहौल बनाता है और धन-संपत्ति में वृद्धि करता है.

कष्टों को दूर करने के लिए घी का दीपक

गुरुवार को भगवान विष्णु के समक्ष देसी घी का दीपक जलाने से शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. यदि कुंडली में राहु-केतु का दोष है, तो सुबह और शाम अलसी के तेल का दीपक जलाएं. इससे ग्रह दोष का प्रभाव कम होता है.

शनिवार को सरसों के तेल का दीपक

शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.. यह उपाय शनि की दशा को शांत करता है और व्यक्ति को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है.

मान-सम्मान के लिए सूर्य देव की आरती

यदि आप मान-सम्मान और रुके हुए कार्यों में गति चाहते हैं, तो सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद देसी घी के दीपक से उनकी आरती करें. यह उपाय आपके आत्मविश्वास और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाता है.

दीपक जलाना न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि ज्योतिषीय उपायों के लिए भी अत्यंत प्रभावी है. सही विधि से दीपक जलाने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News