Diwali 2024: लक्ष्मी पूजन के दिन रखते हैं नोटों की गड्डी और गहने, जानें इसका महत्व
दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे. लक्ष्मी पूजन के समय पैसे और गहने रखना शुभ होता है. आइए जानते हैं कि क्यों दिवाली पूजा में गहने और पैसे रखना जरूरी माना जाता है.;
Diwali 2024: दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, ताकि घर में धन, सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे. लक्ष्मी पूजन के समय पैसे और गहने रखना शुभ होता है. आइए जानते हैं कि क्यों दिवाली पूजा में गहने और पैसे रखना जरूरी माना जाता है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की महत्ता
दिवाली का दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी का माना जाता है, जो धन और ऐश्वर्य की देवी हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, दिवाली की रात मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर धरती पर भ्रमण करती हैं और श्रद्धालुओं को उनकी भक्ति के अनुसार आशीर्वाद देती हैं. इस दिन की पूजा से घर में आर्थिक समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में गहने और पैसे रखना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वस्तुएं सीधे धन का प्रतीक हैं, जो मां लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती हैं.
क्यों रखते हैं गहने और पैसे?
दिवाली पूजा में गहने और पैसे रखने से मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहती है, और उनके दोषों का नाश होता है. अक्सर वास्तु दोष या ग्रहों की अशुभता के कारण घर में आर्थिक परेशानियां उत्पन्न होती हैं. ऐसे में दिवाली पूजा के दौरान इनकी पूजा से मां लक्ष्मी की कृपा से दोष समाप्त होते हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है.
धन और गहनों की पूजा के फायदे
दिवाली के दिन घर की लक्ष्मी यानी बेटी या बहू के गहने पूजा में रखे जाते हैं, ताकि उनकी समृद्धि और खुशहाली बनी रहे. शास्त्रों में कहा गया है कि गहनों और पैसों को पूजा में रखने से धन की उन्नति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. गणेश जी की पूजा करने से यह सुनिश्चित होता है कि व्यक्ति को मिले धन से वह अहंकारी न बने और धन का सदुपयोग कर सके.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.