Diwali 2024: दिवाली के दिन करें ये महाउपाय, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद और कष्ट होंगे दूर

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या पर दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना विशेष फलदायी मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस अवसर पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 31 Oct 2024 6:09 PM IST

Diwali 2024: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या पर दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना विशेष फलदायी मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस अवसर पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानें, दीपावली 2024 के इस शुभ अवसर पर कौन से महाउपाय किए जा सकते हैं.

दिवाली 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6:30 बजे से रात 8:25 बजे तक रहेगा. वहीं निशिता काल में पूजा का समय रात 11:40 से मध्य रात्रि 12:30 बजे तक रहेगा. इस समय पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, इसलिए इस शुभ मुहूर्त का अवश्य लाभ ले.

कलश स्थापना करें

दीपावली के दिन एक कांस्य या ताम्र कलश में जल भरकर, उसमें आम के पत्ते डालें और उस पर नारियल रखें. इस कलश पर स्वास्तिक बनाकर विधिपूर्वक पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी कष्ट दूर होते हैं.

सात मुखी दीपक जलाएं

लक्ष्मी पूजन के दौरान मां लक्ष्मी के समक्ष सात मुखी दीपक जलाने से विशेष लाभ होता है. इस दीपक में शुद्ध घी का होना अनिवार्य है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन के दुखों का नाश होता है.

रंगोली बनाएं

हिंदू परंपरा में मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व है. रंगोली से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए दीपावली के दिन रंगोली बनाना न भूलें.

मंत्र जाप और पाठ करें

दीपावली पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के स्तोत्र और मंत्रों का जाप करें. मां लक्ष्मी के मूल मंत्र का जाप 108 बार करना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे व्यक्ति को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक परेशानियों का अंत होता है.

Similar News