Diamond: इन लोगों के लिए हीरा पहनना होता है बेहद शुभ, जानें फायदे, नुकसान और नियम
रत्न शास्त्र में हीरे को शुक्र ग्रह से जोड़ा गया है. हीरा धारण करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जो भौतिक सुख और वैवाहिक जीवन में सुधार लाने के लिए माना गया है. हालांकि, हीरा हर किसी के लिए अनुकूल नहीं होता है.;
Diamond: रत्न शास्त्र में हीरे को शुक्र ग्रह से जोड़ा गया है. हीरा धारण करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जो भौतिक सुख और वैवाहिक जीवन में सुधार लाने के लिए माना गया है. हालांकि, हीरा हर किसी के लिए अनुकूल नहीं होता है. आइए जानते हैं किन राशि के लोगों को हीरा पहनना चाहिए, किसे नहीं, और इसके फायदे-नुकसान.
किन राशियों के लिए है हीरा लाभकारी?
रत्न शास्त्र के अनुसार, हीरा वृष, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभ माना गया है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक है, तो हीरा धारण करने से उसे सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.
इन राशियों के लोग न करें हीरा धारण
ज्योतिष के अनुसार, मेष, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों को हीरा पहनने से बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर कुंडली में शुक्र तीसरे, पांचवें या आठवें स्थान पर है, तो भी हीरा धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने से व्यक्ति को नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि जीवन में अनावश्यक समस्याओं का आना.
हीरा पहनने के फायदे
- भौतिक सुख-सुविधाएं: हीरा पहनने से भौतिक सुखों की प्राप्ति में वृद्धि होती है.
- वैवाहिक जीवन में सुधार: दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भी हीरा पहनना फायदेमंद होता है.
- कॅरियर में सफलता: मीडिया, फैशन डिज़ाइनिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए हीरा लाभकारी है.
- आत्मविश्वास में वृद्ध: हीरा पहनने से आत्मविश्वास मजबूत होता है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है.
हीरा पहनने के नियम
- हीरे को सोने या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर ही धारण करना चाहिए.
- शुक्रवार के दिन हीरा धारण करना शुभ माना गया है.
- हीरा पहनने से पहले गंगाजल, दूध और शहद से उसका शुद्धिकरण करना आवश्यक है.
- शुद्धिकरण के बाद मां लक्ष्मी को अर्पित करके विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें.
- ज्योतिष के अनुसार, तर्जनी उंगली में ही हीरा पहनना चाहिए.
- ध्यान रखें, हीरे को माणिक्य या मूंगे के साथ कभी नहीं पहनना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.