Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर इन गलतियों से बचें, वरना लक्ष्मी जी हो जाएंगी नाराज!

इस वर्ष देवउठनी एकादशी का पर्व 12 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का पर्व होता है, जो चार महीनों की योगनिद्रा के बाद जागते हैं. मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत करने से जन्मों के पाप मिट जाते हैं.;

Dev Uthani Ekadashi 2024: इस वर्ष देवउठनी एकादशी का पर्व 12 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के जागरण का पर्व होता है, जो चार महीनों की योगनिद्रा के बाद जागते हैं. मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा और व्रत करने से जन्मों के पाप मिट जाते हैं. लेकिन इस दिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें करने से न केवल पुण्य का क्षय होता है, बल्कि लक्ष्मी जी भी नाराज हो सकती हैं. आइए जानते हैं एकादशी पर किन कार्यों से बचना चाहिए.

व्रत के दिन इन कार्यों से बचें

एकादशी के दिन क्रोध, हिंसा, चोरी और चुगली जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. व्रत के दौरान इस प्रकार के नकारात्मक कार्य करने से समाज में प्रतिष्ठा घटती है और व्यक्ति के भाग्य पर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है. मान्यता है कि इन कार्यों से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है.

पान का सेवन न करें

देवउठनी एकादशी पर पान का सेवन वर्जित माना गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, पान का सेवन करने से व्यक्ति के मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है, जो व्रत के उद्देश्यों के विपरीत है. इसलिए इस दिन पान से दूरी बनाए रखना ही उचित है.

बाल धोना है वर्जित

देवउठनी एकादशी पर विशेष रूप से महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए और नाखून काटने से भी परहेज करना चाहिए. मान्यता है कि इन कार्यों से दोष लगता है, जो व्यक्ति की प्रगति में रुकावट डाल सकता है. इसलिए इस दिन इन कार्यों से दूर रहना चाहिए.

तुलसी माता को जल अर्पण न करें

एकादशी पर तुलसी माता भी व्रत रखती हैं, इसलिए इस दिन उन्हें जल अर्पित करने या उनके पत्ते तोड़ने की मनाही होती है. पूजा में पहले से टूटे हुए तुलसी पत्तों का ही उपयोग करना चाहिए, अन्यथा यह अशुभ माना जाता है.

कांसे के बर्तन में भोजन न करें

इस दिन कांसे के बर्तन में भोजन करना, स्त्री प्रसंग करना, दूसरों के घर का अन्न खाना, या किसी से अन्न उधार लेना वर्जित है. ये कार्य नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जो व्रत के पुण्यफल को घटाते हैं.


डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News