Chhath Puja 2024: छठ महापर्व में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, व्रत की शुद्धता पर पड़ सकता है असर!

छठ महापर्व उत्तर भारत का प्रमुख त्योहार माना जाता है, जो इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगा. इस पर्व में पवित्रता और शुद्धता का विशेष महत्व होता है. 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत में व्रती केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अर्घ्य देकर सूर्य देव की पूजा करती हैं. इस महापर्व में कुछ खास नियमों का पालन अनिवार्य होता है.;

Chhath Puja 2024: छठ महापर्व उत्तर भारत का प्रमुख त्योहार माना जाता है, जो इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगा. इस पर्व में पवित्रता और शुद्धता का विशेष महत्व होता है. 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत में व्रती केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अर्घ्य देकर सूर्य देव की पूजा करती हैं. इस महापर्व में कुछ खास नियमों का पालन अनिवार्य होता है. इन नियमों का पालन न करने से व्रत की शुद्धता प्रभावित हो सकती है और जीवन में नकारात्मकता आ सकती है.

छठ घर की साफ-सफाई का रखें खास ध्यान

छठ महापर्व के दौरान पूजा स्थल या छठ घर को साफ-सुथरा रखना आवश्यक होता है. यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि पूजा के स्थान में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो, क्योंकि इससे व्रत की पवित्रता भंग होती है.

बाल और नाखून कटवाने से बचें

महापर्व के चार दिनों के दौरान बाल, नाखून या दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है और ऐसा करने से व्रत की शुद्धता प्रभावित हो सकती है. इसलिए व्रत के दौरान हजामत कराने से बचें.

तामसिक भोजन का सेवन न करें

छठ महापर्व के दौरान घर में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. यहां तक कि अगर आपके घर में कोई व्रती न भी हो, तब भी इस दौरान मांसाहार से दूर रहना चाहिए. ऐसा करने से परिवार पर नकारात्मक ऊर्जा का असर हो सकता है.

अस्पर्श वस्तुओं से रखें दूरी

व्रत के दिनों में अस्पर्श मानी जाने वाली वस्तुओं को छूने से बचना चाहिए. ऐसी चीजों का स्पर्श करने से व्रत की पवित्रता में कमी आ सकती है. इसलिए विशेष ध्यान दें कि पूजा स्थल और आस-पास की चीजें भी पूरी तरह स्वच्छ हों.

बेड पर सोने से बचें

व्रत के दौरान व्रती को बेड पर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना व्रत की शुद्धता को भंग कर सकता है और माना जाता है कि इससे व्रत निःसफल हो सकता है. व्रती के लिए फर्श पर सोने का नियम है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Similar News