Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के 5 मंदिरों के करें दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

चैत्र नवरात्रि मंदिरों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है, जहां श्रद्धालु देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करते हैं. यह समय न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भक्तों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति का संचार भी करता है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 March 2025 6:30 PM IST

चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं, जहां देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के समय विशेष हवन और यज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिससे देवी मां की कृपा प्राप्त की जा सके. वहीं, भक्त देवी दुर्गा की उपासना के लिए व्रत रखते हैं और उपवासी रहते हुए अपने मन और शरीर को शुद्ध करते हैं. इस चैत्र नवरात्रि आप मां दुर्गा के इन पांच मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

मां ज्वाला जी मंदिर

हिमाचल प्रदेश में देवी दुर्गा को समर्पित एक और सबसे अधिक देखा जाने वाला मंदिर ज्वाला जी मंदिर है. यह 51 में से सबसे पवित्र शक्तिपीठों में से एक है. कांगड़ा के शिवालिक पर्वतमाला के आश्चर्यजनक स्थान पर स्थित यह मंदिर आसपास के पहाड़ों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. देवी दुर्गा की पूजा ज्वाला या अग्नि या प्रकाश की लौ के रूप में की जाती है.

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में स्थित है. यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध और श्रद्धेय दुर्गा मंदिरों में से एक है. यह मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. मां वैष्णो देवी के इस मंदिर में तीन पिंडियां स्थापित हैं, जो मां के तीन रूपों महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती का प्रतीक मानी जाती हैं.

कालीघाट काली मंदिर

यह मंदिर मां काली को समर्पित है और कोलकाता में स्थित है. यह स्थान बहुत ऐतिहासिक है और यहां श्रद्धालु मां के काले रूप की पूजा करते हैं. कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में नवरात्रि के दौरान भव्य पूजा होती है. इसलिए इस चैत्र नवरात्रि इस मंदिर के दर्शन जरूर करें. 

सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर

यह मंदिर देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है, जो नौ दुर्गा रूपों में से एक हैं. यह मंदिर उत्तर प्रदेश के आगरा में है. इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान भीड़ बढ़ जाती है. इन नौ दिनों में मंदिप दिनभर पूजा होती है और सुबह और शाम आरती का आयोजन भी किया जाता है.

चामुंडेश्वरी मंदिर

श्री चामुंडेश्वरी मंदिर देवी दुर्गा के उग्र रूप को समर्पित है जिसे 'चामुंडी' के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर भारत के दक्षिण-पश्चिमी राज्य कर्नाटक में स्थित है जो मैसूर से लगभग 13 किमी दूर है. इस रूप में देवी चामुंडा चंड, मुंड और महिषासुर जैसे राक्षसों का वध करने वाली के रूप में लोकप्रिय हैं. यह मंदिर सबसे अधिक पूजनीय है और हर साल दुनिया भर से कई भक्त यहां आते हैं.


Similar News