Budh Gochar 2025: बुध के मेष राशि में गोचर करने से इन राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, संचार, बुद्धि और व्यापार का कारक माना जाता है. यह ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है, कन्या में उच्च और मीन में नीच का होता है. 7 मई को बुध ग्रह मेष राशि (मंगल की राशि) में गोचर करेगा.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. बुध ग्रह वाणी ,संचार, बुद्धि, त्वचा और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है. बुध कन्या राशि में उच्च के होते हैं और मीन राशि में नीच के होते हैं. वहीं अगर डिग्री की बात करें तो यह 15 अंश पर मजबूत माने जाते हैं। चंद्रमा के बाद बुध ग्रह सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रह होते हैं.
अगर किसी की कुंडली में बुध मजबूत भाव में हो जातक अपनी वाणी और बुद्धि के बल पर समाज में अच्छा मान-सम्मान को प्राप्त करता है। बुध 07 मई को मंगल की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध के मेष राशि में गोचर करने से इसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशि वालों को बुध के मेष राशि में परिवर्तन करने से जबरदस्त लाभ मिल सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले यानी लग्न और चौथे भाव के स्वामी होते हैं. 07 मई को बुध के मेष राशि में गोचर करने से यह आपकी राशि से एकादश भाव यानी ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. बुध के लाभ के भाव से गोचर करने से आय में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है. लाभ के अच्छे मौके मिलने के प्रबल संकेत हैं. करियर में ग्रोथ होगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी होकर आपके दसवें भाव यानी कर्म के भाव में गोचर होंगे. कुंडली का यह भाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. यह केंद्र के भावों में एक मजबूत होता है. यहां से करियर का विचार किया जाता है. ऐसे में बुध का गोचर कर्क राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. करियर में कोई अच्छा और ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन और लाभ के योग भी बन रहे हैं.
सिंह राशि
बुध का मेष राशि में गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है. ऐसे में आपको भाग्य का जबरदस्त लाभ मिलेगा. सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे भाव के स्वामी होते हैं. ऐसे में धर्म-कर्म में आपका मन लगेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. अच्छी आमदनी और कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. विदेश में नौकरी मिलने के योग और आय में बढ़ोतरी हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध उनके पहले यानी लग्न और दसवें भाव के स्वामी होते हैं. ऐसे में बुध के मेष राशि में गोचर करने से यह आपके आठवें भाव में प्रभाव डालेंगे. ऐसे में करियर में अप्रत्याशित लाभ और प्रमोशन मिल सकता है. पैतृक संपत्ति मिल सकती है जिससे आपके सभी आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है.