17 सितंबर का बड़ा बदलाव! सूर्य के कन्या राशि में गोचर से किसकी चमकेगी किस्मत, किस पर आएगी आफ़त?
17 सितंबर को होने वाला सूर्य का कन्या राशि में गोचर ज्योतिष के दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा है. इस दिन सूर्य अपनी राशि बदलकर कन्या में प्रवेश करेगा और इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. कहीं यह गोचर नई सफलता और तरक्की के रास्ते खोलेगा तो कहीं अचानक चुनौतियों और कठिनाइयों की दस्तक भी देगा.;
वैदिक ज्योतिष में नवग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 17 सितंबर 2025 को सूर्य अपनी स्वराशि की यात्रा को विराम देते हुए कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य हर एक माह राशि परिवर्तन करते हैं, जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य आत्मा, पिता, सरकारी सेवा और मान-सम्मान को दिखाते हैं. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य अच्छी पोजिशन में होते हैं उनके जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान उच्च स्तर का होता है. व्यक्ति उच्च सरकारी पदों पर आसीन होता है. सूर्यदेव 17 अक्टूबर तक कन्या राशि में रहेंगे फिर इसके बाद तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों के जातकों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.
मेष राशि
मेश राशि के जातकों के लिए सूर्य भाव के स्वामी हैं और अब यह आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे. यह राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा. आप अपने विरोधियों पर हावी होंगे. नौकरी के लिए कई तरह के मौके मिलेंगे.
वृषभ राशि
सूर्यदेव वृषभ राशि वालों के लिए आपकी कुंडली के चौथे घर के मालिक होते हैं और 17 सितंबर को सूर्य का गोचर कन्या राशि में होने से यह आपके पंचम भाव में होंगे. ऐसे में आपको संतान की तरफ से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. प्रेम संबंधों में गति आ सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी हैं जो अब सूर्य के कन्या राशि में गोचर करने से यह चौथे भाव में होगा. चौथे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है. पारिकवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. मात के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके पराक्रम यानी तीसरे भाव में होगा. कर्क राशि के लिए सूर्य आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं. ऐसे में आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के पहले यानी लग्न भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर होने से यह दूसरे भाव में गोचर करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन आपको अपनी वाणी और क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा. इस दौरान आपको धन प्राप्ति करने की इच्छा पूरी हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य बारहवें भाव के स्वामी आपके आपके पहले भाव में होगा. कुंडली के पहले भाव में होने से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. आपकी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको किसी काम में जल्दबाजी करने से बचना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए सूर्य एकादश भाव के स्वामी है. और 17 सितंबर को सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. साथी ही दूर की यात्रा के योग भी बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य दशम भाव के स्वामी हैं. दशम भाव से व्यक्ति के कर्म और कारोबार का विचार किया जाता है. सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा, जिससे आपकी आय में वृद्धि होती है और रुके हुए काम पूरे होंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्यदेव नवम भाव के स्वामी हैं. कुंडली का नवम भाव भाग्य का भाव होता है. अब जब सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा तक आपको कार्यक्षेत्र में नई तरह की उपलब्धि मिल सकती है. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ आपको मिलेगा.
ये भी पढ़ें :फेंगशुई के ये पांच उपाय आजमाने से घर पर हमेशा बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सूर्य अष्टम भाव के स्वामी है और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके भाग्य भाव में होगा जिससे आपके भाग्य में वृद्धि देखने को मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य सातवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होगा. इस तरह से आपके जीवन को बड़ी परेशानी आ सकती है. ऐसे में आप किसी भी जोखिम भरे कामों को करने से बचें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य छठे भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर सातवें भाव में होगा. आपकी साझेदारी में कुछ नया देखने को मिल सकता है. व्यापार में नई तरह की साझेदारी देखने को मिल सकती है.