Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल आज, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को क्यों कहते हैं बड़ा मंगल, जानिए पौराणिक कथा

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. मान्यता है कि इसी दिन हनुमान जी ने पहली बार भगवान श्रीराम से भेंट की थी. 2025 में पहला बड़ा मंगल 13 मई को है. इस शुभ दिन पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, दान और भंडारे से भक्तों को विशेष फल मिलता है और भय से मुक्ति मिलती है.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 13 May 2025 10:42 AM IST

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले हर एक मंगलवार का विशेष महत्व होता है. इस माह के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम भी जाना जाता है. बुढ़वा मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना और दर्शन करने के विशेष महत्व होता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस जो भी भक्त हनुमान जी विधि-विधान के साथ पूजा-उपासना करता है उसको हनुमानजी की विशेष कृपा मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बार ज्येष्ठ माह के शुरुआत होने के साथ पहला बुढ़वा मंगलवार पड़ रहा है. इस बार ज्येष्ठ माह में 5 मंगलवार आएंगे. आइए जानते हैं बड़ा मंगल का महत्व, पूजा विधि समेत कई जानकारियां.

साल 2025 में कब-कब पड़ेगा बड़ा मंगल

  • पहला बड़ा मंगल- 13 मई 2025
  • दूसरा बड़ा मंगल- 20 मई 2025
  • तीसरा बड़ा मंगल- 27 मई 2025
  • चौथा बड़ा मंगल- 03 जून 2025
  • पांचवा बड़ा मंगल- 10 जून मई 2025

ज्येष्ठ बड़ा मंगल का महत्व

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस बड़ा मंगल का विशेष महत्व होता है. बड़ा मंगल को इसलि बहुत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है कि क्योंकि ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन पहली बार हनुमान जी अपने प्रभु श्रीराम से मुलाकात की थी. यह बड़ा मंगल जिसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं हनुमान भक्तों के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन हनुमान भक्त विधि-विधान के साथ हनुमान जी की सेवा करते हुए उन्हें प्रसन्न करते हैं.

वहीं एक दूसरी कथा है कि इस दिन ही महाभारत में हनुमान जी और भीम की भेंट हुई थी. कथा के अनुसार भीम को अपने बलशाली होने का बड़ा घमंड था तब हनुमान जी उनके घमंड को तोड़ने के लिए उनकी परीक्षा ली थी. कथा के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी बुढ़े वानर का रूप धारण कर भीम के सामने प्रगट हुए और भीम को अपनी पूंछ को हटाने के लिए कहा था, लेकिन भीम हनुमान जी की पूंछ को हिला तक सके.

वहीं एक अन्य मान्यता के अनुसार हनुमान जी ज्येष्ठ मंगलवार के दिन ही लंका में आग लगाई थीं और ज्येष्ठ मंगलवार के दिन ही हनुमान जी को अमरता का वरदान मिला था. बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और दर्शन करने से, सुंदरकांड का पाठ करने से, भंडारे लगाने से और दान-पुण्य करने से हनुमान जी विशेष कृपा मिलती है.

बड़ा मंगल के दिन उपाय

  • हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
  • हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं.
  • सुख-समृद्धि पाने के लिए हनुमान जी मंत्रों का जाप करें .
  • बुरी शक्तियों से बचाव के लिए बड़ा मंगल पर दक्षिणमुखी हनुमान जी की आराधना करें.
  • डर को दूर करने के लिए बड़ा मंगल को बजरंग बाण का पाठ करें.
  • व्यापार में सफलता के लि हनुमान जी को सिंदूर और लंगोट अर्पित करें.

Similar News