मन उदास है? प्रेमानंद महाराज की इन बातों का रखे ख्याल, बदल जाएगा आपका जीवन

इन दिनों ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो परेशान न हो. दुनिया में सभी के पास किसी न किसी तरह की समस्या है. अगर आप भी किसी बात को लेकर परेशान है, कुछ ऐसा है जिससे आपका मन खराब रहता हैं तो बस एक बार आप प्रेमानंद महाराज की बातें सुने उनकी बातों का पालन करें. वह जो कहते हैं उसे सुनकर आपका मन जरूर शांत होगा.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 5 Dec 2024 12:25 PM IST

इन दिनों हर कोई किसी न किसी समस्या को लेकर परेशान है. कोई अपनी घर की दिक्कतों से परेशान है तो कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. कभी-कभी लोगों की परेशानी इतनी भारी पड़ जाती है कि वे बेहद ही गलत कदम उठा लेते हैं. लोगों को समझ नहीं आता कि वो कब, क्या और कैसे करें? जिसके चलते वे कुछ ऐसा कर लेते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो घबराएं नहीं, प्रेमानंद महाराज की इन बातों को सुनें और उनकी बातों का पालन करें.

आज के दौर में परेशान तो हर कोई है लेकिन हर परेशानी का सामना करना आना चाहिए. वो कहते हैं ना ये लाइफ साइकल है, आज सुख है तो कल दुख है, आज दुख है तो कल सुख है...इसलिए जीवन को खुलकर जीएं, जीवन बहुत अनमोल है. परेशानियों का क्या है आती-जाती रहेंगी. आइए एक नजर डालते हैं प्रेमानंद महाराज की शानदार बातों पर जिन्हें सुनकर आपका मन जरूर शांत होगा.

मन उदास है? करें ये काम

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि हम जब 11 साल के थे तब घर से निकले थे, तो मन ने यहीं कहा था, खाओगे कहा? कौन तुम्हारा साथ देगा? तो मन से एक ही बात निकली थी, 'भगवान'. उसी बात ने आज तक खुश रखा है, बहुत बचा के रखा है. अगर हम नाम जाप करें, सत्संग सुने, अच्छे आचरण करें और अपने आगे श्री भगवान को रखें. जहां भी जाएं भगवान को आगे रखे. मेरे साथ भगवान जब सर्वत्र है, मेरे साथ भी है भगवान. ऐसा मन में अगर बैठा लें आप तो सब सही होगा. भगवान ऐसा 'ज्ञान' देंगे, ऐसा बल देंगे की आप पूरा कर सकती हैं. भगवान हैं वो सब संभाल लेंगे.

महाराज जी ने इन समस्या का किया सामना

प्रेमानंद महाराज ने अपनी समस्याओं को लेकर कहा कि वयवस्था तो अब हुई है, पहले तो कोई आश्रम वाला रखता नहीं था, किडनी फेल है दवाई करानी पड़ेगी ऐसा कह देते थे. मुझे ऐसी विपत्तियों का सामना करना पड़ा है, जब घाट में थे ना कासी में तो बहुत से दिन ऐसे भूखे रहते थे, जब कोई सत्तु बाटता था तो थोड़ा हमको भी मिल जाता था. शाम के भिक्षकों की लाइन में बैठ जाया करते थे. कभी किसी ने कुछ मीठा बाटा तो मिल जाता था. रोटी दाल सब्जी तो कभी मिलती ही नहीं थी, कोई सवाल ही नहीं. इसलिए जो आज है उसमें खुश रहें. आज दुख है तो कल सुख भी आएगा.

24 मिनट में बदल जाएगा जीवन

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि जीवन बहुत अच्छा है. जिसके जीवन में परेशानियां हैं वे बस अपने दिन के 24 मिनट हमे दे दें. फिर देखें कैसे उनका जीवन बदल जाएगा. महाराज ने कहा कि 24 घंटे में 24 मिनट हमे देना शुरू कर दो सब ठीक हो जाएगा. ठीक 24 मिनट घड़ी से देखकर 'राधा राधा राधा राधा राधा' जपें. फिर देखें आपका जीवन कैसे बदलता है. तुम्हारी सोच बदल जाएगी, तुम्हारा जीवन कैसे बदल जाएगा. भगवान ने तुम्हें इतना बड़ा जीवन दिया है और आपको 24 घंटे में बस 24 मिनट भगवान को देने हैं और वो भी परिणाम में वापस लौटकर आपको ही लाभ देगा.

Similar News