7 जून को बनेगा मंगल-केतु का दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा अच्छा समय, करियर-कारोबार में तरक्की के योग
मंगल-केतु का दुर्लभ संयोग ज्योतिष शास्त्र में एक अत्यंत खास और प्रभावशाली योग माना जाता है. यह संयोग तब बनता है जब मंगल और केतु एक ही राशि में एक साथ आ जाते हैं. यह संयोग बहुत दुर्लभ माना जाता है, क्योंकि केतु की गति बहुत धीमी होती है और यह वर्षों में एक बार ही किसी राशि में आता है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का गोचर समय-समय पर होता है, जिससे अन्य ग्रहों के साथ युति होती है. दो या दो से अधिक ग्रह जब किसी एक राशि में होते हैं तो कई तरह के योगों का निर्माण होता है. 7 जून को महान पराक्रमी और ग्रहों के सेनापति मंगल सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेंगे, जिससे कुजकेतु योग का निर्माण होगा.
सिंह राशि में कुजकेतु योग बनने से कुछ राशि वालों का भाग्य में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल और केतु से बना दुर्लभ योग बहुत ही शानदार और लाभकारी साबित होगा. यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है. ऐसे में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि, मन में सकारात्मक बदलाव और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आपके रूके हुए कामों में तेजी आएगी.अचानक लाभ के योग हैं. आय के नए-नए स्तोत्र भी खुल सकते हैं. जो लोग काम-धंधे में लगे हुए हैं उनके लिए नए अवसर मिल सकते हैं. निवेश के मामले में आने वाला समय आपके लिए अच्छा रहेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा.
कर्क राशि
7 जून को बनने वाली मंगल-केतु की युति कर्क राशि वालों के लिए बहुत ही सकारात्मक और अच्छा फल देने वाली साबित होगी. यह योग आपके दूसरे भाव में बनेगा, जिससे आपको आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा जातकों को लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. प्रमोशन के नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन इस दौरान आपको अपनी वाणी को कंट्रोल रखना होगा.
तुला राशि
मंगल और केतु की युति तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगी. यह युति आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रही है. आपकी आय में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. आर्थिक नजरिए से आने वाला समय आपके लिए नए-नए अवसर लाएगा. निवेश संबंधी मामलों में आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा. जो लोग किस्मत आजमाना चाहते है उनके लिए यह युति बहुत ही शानदार रहेगी.