31 जुलाई का राशिफल: लव लाइफ से लेकर नौकरी तक... गुरुवार को इन राशियों की होगी मौज ही मौज, ग्रहों की चाल से बदलेगी किस्मत

आज का राशिफल आपके जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर रोशनी डालता है. चाहे वो काम हो, रिश्ते हों या सेहत! हर राशि के लिए दिन की चुनौतियां, खुशियां और संभावनाएं अलग हैं. जैसे कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और लाभदायक रहेगा. वहीं, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और सुखद साबित होगा.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 31 July 2025 6:00 AM IST

गुरुवार का दिन ग्रह-नक्षत्रों के खास संयोग के चलते कई राशियों के लिए नई संभावनाओं और कुछ के लिए चुनौतियों से भरा रहेगा. जहां कुछ जातकों को करियर, आर्थिक लाभ और पारिवारिक जीवन में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे, वहीं कुछ को आज सतर्क रहकर कदम उठाने की सलाह दी जा रही है.

सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल की गतियों के प्रभाव से हर राशि पर अलग-अलग असर पड़ रहा है. किसी को सफलता के नए अवसर मिल सकते हैं तो किसी को संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं आज का राशिफल, जो आपके दिन को बेहतर ढंग से समझने में आपकी मदद करेगा.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ बनी रहेगी. व्यापार और नौकरी में कुछ न कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है, ऐसे में आपको ज्यादा अपनी जेब के अनुसार ही काम करें. लेकिन आज के दिन आपके काम का दायरा बढ़ेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा. दिन के खत्म होने से साथ-साथ आज के दिन आपके कमाई के अवसरों में वृद्धि होगी. पारिवारिक और प्रेम जीवन में रोमांस बरकरार रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा और लाभदायक रहेगा. आज के दिन आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है जिससे आपका मन दिनभर खुश रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि के साथ अहम जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आज के दिन भौतिक सुख-साधनों का भरपूर लाभ आपको मिलेगा. लेकिन जो लोग किसी योजना में निवेश करने के लिए सोच रहे हैं उनके आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा इसलिए निवेश संबंधी मामलों में दूरी बनना ही बेहतर रहेगा. आज के दिन आपकी सेहत में कुछ गिरावट भी देखने को मिल सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को आज के दिन करियर-कारोबार में असीम सफलता प्राप्त करने का दिन है. आपको आज एक से ज्यादा स्त्रोतों से लाभ मिलने की संभावना है. लेकिन दूसरी तरफ आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु भी सक्रिय हो सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा. आज के दिन कार्यो में आने वाली बाधाएं खत्म होंगी और नई योजना पर काम शुरू हो सकता है. घर-परिवार और समाज में आपके काम की प्रशंसा होगी जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में है उनके लिए आज का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. कुछ मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन ज्यादा सतर्क रहना होगा. आज मेहनत ज्यादा करनी होगी तभी लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आज के दिन अचानक से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको संभलकर रहना होगा क्योंकि आज के दिन कोई आपका जान-पहचान वाला आपसे धन मांग सकता है. लेने देन के मामलों में आपको आज किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. प्रेम संबंधों में आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. घर में आज के दिन कोई बड़ा धार्मिक आयोजन हो सकता है जिसमें परिवार के दूसरे सदस्यों से मेल-मिलाप बढ़ेगा.

सिंह राशि

आज के दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा और सुखद साबित होगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए नजर आएंगे. आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा, जिससे आपके मान-सम्मान और आर्थिक में वृद्धि होगी. आज के दिन वे सभी काम एक के बाद एक बड़ी आसानी और बिना बाधा के पूरे होंगे. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन अच्छे अवसरों मिल सकते हैं जिसको आप स्वीकार्य कर सकते हैं. जो लोग कोई व्यापार करते हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. आज के दिन आपको किसी अजनबी पर ज्यादा भरोसा करने से बचना होगा. सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है जिसके कारण अस्पताल के चक्कर कटाने पड़ सकते हैं. इस दौरान आपको अपने माता-पिता और भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को आज के दिन संतान की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. संतान का किसी बड़ी परीक्षा का परिणाम आ सकता है जिसमें सफलता हासिल होगी. आज के दिन ग्रहों को योग के चलते आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. जो लोग जमीन या मकान की खरीदारी करना चाह रहे हैं उनके लिए अच्छा सौदा हो सकता है. नई योजनाओं में काम करने का यही सही समय हैं. जो लोग बेरोजगार है आज के दिन उनको नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. आज के दिन आपको किसी महत्वपूर्ण मामले में फैसला लेना होगा. लव लाइफ में आज आपको अपने प्रेम की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी और घर-परिवार में खुशियों का माहौल पहले जैसा बना रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मानसिक परेशानियों में वृद्धि होगी और बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आज के दिन आपको कोई नजदीकी आपको गलत कामों में फंसा सकता है इसलिए किसी भी कागजात पर हस्ताक्षर बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. आपका घर के आसपास या फिर कार्यस्थल पर किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति हो सकती है. आज के दिन आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा. लेकिन कुछ मामलों में आज के दिन आपको सफलता भी मिल सकती है. जिन लोगों को का कानूनी वाद-विवाद चल रहा है उसमें आपको कानूनी बढ़त हासिल हो सकती है. शाम के समय आप किसी सामाजिक कार्यो में हिस्सा ले सकते हैं.

वृश्चिक राशि

गुरुवार का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहेगा. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है. आर्थिक लाभ होने से आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं आज के दिन उनको कोई उपहार मिल सकता है. आज के दिन आपको किसी दोस्त की मदद से कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. बच्चों संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा और सेहत अच्छी रहेगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के सितारे आज बुलंदी पर होंगे. हर कार्य बहुत ही आसानी और बिना बाधा के सपन्न होंगे. आज के दिन आपकी रुचि कला और साहित्य की तरफ रहेगी. कोई रचनात्मक कार्य की तरफ रुझान बढ़ सकता है. नौकरीपेशाज जातकों को आज के दिन किसी बड़े संस्थान से बुलावा आ सकता है. आज के दिन आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी और लोगों संग मेल-मिलाप का सिलसिला कायम रहेगा. आपको आज के दिन ससुराल पक्ष की तरफ से कोई अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. लेकिन जो लोग किसी के संग प्रेम सबंधों में हैं उनको साथी की तरफ तकलीफ हो सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वालों पर आज के दिन अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ सकता है. इसके अलावा आज के दिन कुछ मामलों में आपका धन खर्च हो सकता है. आज के दिन आपको बजट बनाकर चलना होगा नहीं तो आर्थिक स्थिति में चोट पहुंच सकती है. परिवार के सदस्यों की तरफ से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. धर्म-कर्म के प्रति आपका रुझान बढे़गा और किसी धार्मिक आयोजन में आज के दिन बढ़ चढ़कर भाग ले सकते हैं. जो लोग प्रेम हैं आज के दिन साथी संग किसी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. दिन का ज्यादातर समय साथी के साथ व्यातीत करेंगे. एक दूसरे के लिए आज के दिन उपहार की खरीदारी कर सकते हैं. जो लोग व्यापार में हैं वे आज के दिन किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और लाभदायक रहेगा. आपको एक से ज्यादा स्त्रोतों से धन लाभ हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा सुधार देखने को मिलेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होने भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद उठाएंगे. आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी. किसी दूसरे का वाहन मांगकर न चलाएं नहीं तो दुर्घटना हो सकती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगा और कहीं छोटी यात्राओं का संयोग भी बन रहा है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको किसी काम में दोस्तों की मदद की जरूरत हो सकती है. आपको आज के दिन आमदनी और खर्चों में तालमेल बैठाकर चलना होगा. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो किसी के साथ बहसबाजी हो सकती है. दोपहर को किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती हे जो आपकी थोड़ी मदद करेगा जिससे आपक अच्छा फायदा मिल सकता है. आज के दिन जो लोग नौकरीपेशा हैं उनका अपने बॉस के साथ किसी मामले में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है. जो लोग किसी को धन उधार दिया है आज उसके वापस मिलने के उम्मीद बहुत ही कम है.

Similar News