अगले साल करने जा रहे हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त, इस दिन घर में प्रवेश से आएगी सुख-समृद्धि!
हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले मुहूर्त देखने की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि सही मुहूर्त में किए गए कार्यों में सफलता और घर में सुख-शांति बनी रहती है. खासतौर पर जब बात घर में प्रवेश की हो, तो शुभ तिथि का महत्व और भी बढ़ जाता है.;
Griha Pravesh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले मुहूर्त देखने की परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि सही मुहूर्त में किए गए कार्यों में सफलता और घर में सुख-शांति बनी रहती है. खासतौर पर जब बात घर में प्रवेश की हो, तो शुभ तिथि का महत्व और भी बढ़ जाता है. नया घर खरीदने या उसमें प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं तो 2025 के इन शुभ मुहूर्तों पर गृह प्रवेश करें.
जनवरी 2025
जनवरी महीने में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा.
फरवरी 2025
• 6 फरवरी (गुरुवार)
• 7 फरवरी (शुक्रवार)
• 8 फरवरी (शनिवार)
• 14 फरवरी (गुरुवार)
• 15 फरवरी (शुक्रवार)
• 17 फरवरी (रविवार)
मार्च 2025
• 1 मार्च (शनिवार)
• 5 मार्च (बुधवार)
• 6 मार्च (गुरुवार)
• 14 मार्च (शुक्रवार)
• 15 मार्च (शनिवार)
अप्रैल 2025
• 30 अप्रैल (बुधवार)
मई 2025
• 1 मई (गुरुवार)
• 7 मई (बुधवार)
• 8 मई (गुरुवार)
• 9 मई (शुक्रवार)
• 10 मई (शनिवार)
• 14 मई (बुधवार)
• 17 मई (शनिवार)
• 22 मई (गुरुवार)
• 23 मई (शुक्रवार)
• 28 मई (बुधवार)
जून 2025
• 4 जून (बुधवार)
• 6 जून (शुक्रवार)
जुलाई और सितंबर 2025
इन दोनों महीनों में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ तिथि नहीं है.
अक्टूबर 2025
• 23 अक्टूबर (गुरुवार)
• 24 अक्टूबर (शुक्रवार)
• 29 अक्टूबर (बुधवार)
नवंबर 2025
• 3 नवंबर (सोमवार)
• 6 नवंबर (बुधवार)
• 7 नवंबर (गुरुवार)
• 8 नवंबर (शुक्रवार)
• 14 नवंबर (बुधवार)
• 15 नवंबर (गुरुवार)
• 24 नवंबर (शुक्रवार)
• 29 नवंबर (बुधवार)
दिसंबर 2025
• 1 दिसंबर (सोमवार)
• 5 दिसंबर (गुरुवार)
• 6 दिसंबर (शुक्रवार)
गृह प्रवेश के लिए विशेष सावधानियां
गृह प्रवेश के दिन घर को अच्छे से साफ करें और पूजा-अर्चना करें. घर के मुख्य द्वार पर मंगलचिह्न बनाएं और वास्तु के अनुसार गृह प्रवेश करें. इन तिथियों पर गृह प्रवेश करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.