दुकान नहीं चल रही? इन आसान वास्तु उपायों से बढ़ेगा कारोबार, होगी जबरदस्त कमाई!

किसी भी व्यवसाय में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा का होना भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके न केवल घाटे को दूर किया जा सकता है, बल्कि कारोबार को ऊंचाई पर भी ले जाया जा सकता है.;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Nov 2024 7:04 PM IST

Vastu Upay for Shop: किसी भी व्यवसाय में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा का होना भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके न केवल घाटे को दूर किया जा सकता है, बल्कि कारोबार को ऊंचाई पर भी ले जाया जा सकता है. अगर आपकी दुकान में भी मुनाफा कम हो रहा है, तो इन वास्तु उपायों को अपनाएं.

दुकान की सही दिशा का चुनाव करें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर या ईशान कोण में होना शुभ होता है. इन दिशाओं में दुकान होने से ग्राहक आकर्षित होते हैं और कारोबार तेजी से बढ़ता है. वहीं, पश्चिम या दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार होने पर नुकसान होने की संभावना रहती है.

दुकान में लगाएं लघु मंदिर

अपनी दुकान में एक छोटा मंदिर स्थापित करें और प्रतिदिन वहां दीया और धूप जलाएं. साथ ही दीवारों पर शुभ लाभ और रिद्धि-सिद्धि जैसे सकारात्मक प्रतीक जरूर लगाएं. इससे दुकान में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

बीम के नीचे न बैठें

दुकान में बीम के नीचे बैठने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. यदि बीम को हटाना संभव न हो, तो वहां एक पूजित बांसुरी लटका दें. यह उपाय बाधाओं को दूर करेगा.

दुकानदार का मुख 

सामान बेचते वक्त दुकानदार का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए. यह दिशा धन वृद्धि के लिए शुभ मानी जाती है.

कैश काउंटर के पास 

अगर दुकान घाटे में जा रही है, तो कैश काउंटर के पास लाल कपड़े में सौंफ बांधकर रखें. इसे 43 दिनों के बाद मंदिर में चढ़ा दें और फिर नई पोटली रखें. इस उपाय से धन हानि रुक जाती है.

दुकान का आकार कैसा हो

आगे से चौड़ी और पीछे से संकरी दुकान शुभ नहीं मानी जाती. ऐसी दुकानें व्यवसाय में नुकसान का कारण बन सकती हैं. बेहतर होगा कि आप चौकोर या आगे से चौड़ी और पीछे से चौड़ी दुकान का चुनाव करें.

इन उपायों से पाएं सफलता

छोटे-छोटे वास्तु उपाय बड़े बदलाव ला सकते हैं. सही दिशा, पूजा और सकारात्मक प्रतीकों का प्रयोग आपकी दुकान को घाटे से उबारकर लाभ में बदल सकता है

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते. 

Similar News