'लोग कितने घटिया हो सकते हैं... ' फिल्म 'Animal' को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बोली Tripti Dimri - कई दिनों तक रोती रही मैं

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' से स्टारडम हासिल करने वाली तृप्ति डिमरी ने हाल ही में फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद मिलने वाली भारी अलोचनाओं से निपटने के बारें में बात की है. उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में बताया है कि 'बुलबुल' और 'कला' से मिली तारीफों के बाद 'एनिमल' से मिली ट्रोलिंग ने उन पर बुरा असर डाला था.;

Image From Instagram : tripti_dimri
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Oct 2024 2:47 PM IST

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने हाल ही में फिल्म 'एनिमल' (Animal) की रिलीज के बाद मिलने वाली भारी अलोचनाओं से निपटने के बारें में बात की है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह कई दिनों तक रोती रही क्योंकि वह अपने करियर में पहली बार मिले बुरे कॉमेंट्स को झेलने के लिए स्ट्रगल कर रही थी.

उन्होंने आगे कहा, 'एनिमल के बाद मैं कम से कम दो-तीन दिनों तक बहुत रोई. मुझे इसकी बिल्कुल भी आदत नहीं थी. यह सब अचानक हुआ और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी बड़ी आलोचना का सामना करना पड़ेगा. लोग बकवास लिख रहे थे, और आप जानते हैं कि वे कितने घटिया हो सकते हैं.'

अपना फोकस खो रही थी

तृप्ति ने कहा, 'मैंने अपनी बहन से बात की जिसने मुझे समझाया कि आप जानती हैं कि आपने क्या किया है, आपने क्या हासिल किया है.' अपने बारें में बात करते हुए तृप्ति ने कहा कि वह एक सेंसटिव पर्सन हैं उनपर चीजों का बहुत ज्यादा असर होता है. हालांकि जब उन्हें 'एनिमल' के लिए ट्रोल किया जा रहा था तो वह अपना फोकस खो रही थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है.

कुल मिलाकर खुश हूं

तृप्ति ने 'एनिमल' के लिए मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा कि प्री-एनिमल में कोई आलोचना नहीं हुई थी.' लेकिन फिल्म रिलीज के बाद जब लोगों ने मुझे एक खास करैक्टर में देखा तो काफी आलोचना हुईं. आलोचनाओं के बाद भी तृप्ति का मानना है कि वह कुल मिलाकर खुश हैं, क्योंकि उन्हें इतने अहम लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है. लेकिन शुरुआत में यह उनके लिए ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि उन्हें 'बुलबुल' और 'कला' के दौरान बिल्कुल भी आलोचनाओं का सामना नहीं करना पड़ा था.

मुझे नीचा दिखाने की कोशिश हो रही थी

पॉडकास्ट में तृप्ति ने कहा कि 'बुलबुल' और 'कला' में काम करने के बाद मुझे तारीफें मिली जिन्हें पढ़कर मैं खुश होती थी. लेकिन जैसे ही 'एनिमल' रिलीज हुई मुझे इतनी निगेटिविटी मिली कि कुछ समझ ही नहीं पा रही थी कि यह क्यों हो रहा है मैंने तो बस अपना काम किया है. आधी दुनिया मेरा जश्न मना रही थी और बाकी आधी दुनिया मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रही थी. मैं पॉजिटिविटी की बजाय निगेटिविटी पर ज्यादा फोकस कर रही थी.

'धड़क 2' की शूटिंग

बता दें कि साल 2023 में आई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति ने जोया की भूमिका निभाई. हालांकि रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल में थी वाबजूद इसके तृप्ति ने अपनी 'भाभी 2' के टैग से रातों रात नेशनल क्रश बन गई. तृप्ति अगली बार राकज शांडिल्य की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और अनीस बज़्मी की 'भूल भुलैया' 3 में दिखाई देंगी. इस समय वह सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ धर्मा प्रोडक्शंस की 'धड़क 2' की शूटिंग कर रही हैं.

Similar News