Gen Z का इंटरनेट रिवाइंड, 10 साल बाद फिर छा सकता है 2016 वाला क्रेज, जानें कैसे लौट रहा पुराना ट्रेंड
अगर हाल ही में आपका सोशल मीडिया फीड अचानक जाना-पहचाना सा लगने लगा है, तो यह महज़ इत्तेफाक नहीं है. चमकदार फिल्टर्स, बोल्ड मेकअप, ग्लिटर इफेक्ट्स और बैकग्राउंड में बजता Zara Larsson का पॉपुलर गाना Lush Life सब कुछ जैसे एक दशक पीछे ले जा रहा हो, जिसे इंटरनेट पर अब Gen Z “2026 is the new 2016” कहकर वायरल कर रहे हैं.;
अगर आपका सोशल मीडिया फीड अचानक पुराने दिनों की याद दिलाने लगा है, तो आप अकेले नहीं हैं. चमकदार फिल्टर्स, बोल्ड मेकअप, ग्लिटर इफेक्ट्स और बैकग्राउंड में बजते पुराने पॉप सॉन्ग्स एक बार फिर ट्रेंड में हैं. Gen Z इंटरनेट को रिवाइंड मोड में ले जाती दिख रही है, जहां 10 साल पहले वाला 2016 का बेफिक्र और मस्ती भरा डिजिटल दौर दोबारा लौटता नज़र आ रहा है.
जहां 2026 को नया 2016 कहा जा रहा है. सवाल यह है कि आखिर 2026 को 2016 क्यों कहा जा रहा है, और Gen Z इस नॉस्टैल्जिया को क्यों गले लगा रही है?
2026-2016 की शुरुआत कहां से हुई?
इस ट्रेंड की शुरुआत दिसंबर 2025 में हुई, जब सोशल मीडिया पर Great Meme Reset नाम के कैंपेन ने रफ्तार पकड़ी. इसी वक्त “2026 is the new 2016” जैसे कीवर्ड्स ने ग्लोबल सर्च ट्रेंड्स में जगह बना ली. TikTok पर क्रिएटर @joebro909 ने 1 जनवरी 2026 को रीसेट डे के तौर पर पेश किया,जिसका मकसद इंटरनेट को फिर से उसी दौर में ले जाना था, जहां कंटेंट हल्का, बेपरवाह और सिर्फ मनोरंजन के लिए हुआ करता था. इसके बाद से यूज़र्स ने पुराने जमाने के मीम्स, क्लासिक ऑनलाइन जोक्स और 2016 की डिजिटल यादों को दोबारा पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे यह नॉस्टैल्जिक ट्रेंड और तेज़ हो गया.
2016 में क्या हुआ था?
Gen Z और यंग मिलेनियल्स के लिए 2016 इंटरनेट का वो दौर था जब हर चीज़ आसान और मज़ेदार महसूस होती थी. Tumblr, Vine और Musical.ly अपने पॉपुलैरिटी के पीक पर थे, और हर कोई लगभग वही मीम्स देख रहा था, वही गाने सुन रहा था और ट्रेंड्स में शामिल हो रहा था. फैशन और ब्यूटी में भी कोई हिचक नहीं थी.
2026 होगा 2016 का अपग्रेडेड वर्ज़न
फैशन और पॉप कल्चर में ट्रेंड्स अक्सर 10 साल बाद लौटते हैं. यही वजह है कि 2026 में 2016 की स्टाइल फिर से दिख रही है, लेकिन नए ट्विस्ट के साथ. लंबे समय से चल रही “क्लीन गर्ल” मिनिमलिस्ट ट्रेंड अब पीछे हट रही है और उसकी जगह ब्राइट, एक्सप्रेसिव मेकअप ले रहा है. इतना ही नहीं, TikTok पर पुराना “Rio de Janeiro” फिल्टर दोबारा वायरल हो चुका है. इसके अलावा Kylie Jenner और Ariana Grande जैसी स्टाइल आइकॉन्स भी उस दौर के लुक्स दोबारा अपना रही हैं.
नॉस्टैल्जिया को हवा देती पॉप कल्चर
इस ट्रेंड को पुराने पॉपुलर फ्रेंचाइज़ की वापसी भी मजबूत कर रही है. Stranger Things, जो 2016 में शुरू हुआ था, 2026 में अपने आख़िरी सीज़न के साथ खत्म हो रहा है. वहीं The Hunger Games सीरीज़ Sunrise on the Reaping के साथ लौट रही है. भले ही इसकी आख़िरी ओरिजिनल फिल्म 2015 में आई हो, लेकिन इसका असली इंटरनेट क्रेज 2016 में Tumblr और फैनडम कल्चर के ज़रिए दिखा.
Gen Z चाहती है 2016 की वापसी
कोविड के बाद सोशल मीडिया पर हमेशा परफेक्ट दिखने और एल्गोरिद्म को क्रैक करने का प्रेशर बढ़ गया था. अब यंग यूज़र्स इस परफेक्शन चेज़ से हटकर खुशी, आज़ादी और मस्ती को प्राथमिकता दे रहे हैं. लोग लगातार एल्गोरिद्म के पीछे भागते-भागते थक गए हैं. अब वे चाहते हैं कि इंटरनेट फिर से हल्का-फुल्का और मज़ेदार हो.