Skin Care: क्या है सैल्मन स्पर्म स्किन ट्रीटमेंट? जिससे चेहरे को मिलता है सोने जैसा निखार
भला खूबसूरत चेहरा किसे नहीं पसंद? इसके लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लिया जाता है. अब मार्केट में सैल्मन स्पर्म स्किन ट्रीटमेंट आया है. यह स्किन को रिपेयर, हाइड्रेट और रिजेनोवेट करने के लिए डीएनए की नैचुरल पावर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स्किन स्मूद, फर्मर टेक्सचर और रेडियंट यूथफुल ग्लो मिलता है.;
स्किन को हेल्दी और ब्यूटीफुल बनाने के लिए अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट किए जाते हैं. वैंपायर से लेकर बर्ड पूप फेशियल तक, न जाने चेहरे पर क्या-क्या लगाया जाता है. अब ऐसे में 'सैल्मन स्पर्म स्किन ट्रीटमेंट' वायरल हो रहा है, जिसे PDRN कहते हैं. PDRN यानी पॉलीडीऑक्सीराइबोन्यूक्लियोटाइड. यह सैल्मन स्पर्म से मिला DNA के लिए एक फैंसी साइंटिफिक शब्द है.
यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. PDRN आपकी स्किन को रिपेयर करने और नई और हेल्दी स्किन सेल्स को बनाने में मदद करता है. सन डैमेज से लेकर मुंहासों के निशान और फाइन लाइन्स को भी कम कर सकता है.
ये भी पढ़ें :कॉपी किया रे! Alia Bhatt से पहले सब्सयाची की सेम सीक्वेंस साड़ी पहन चुकी हैं ये एक्ट्रेस
स्किन को इसकी जरूरत क्यों?
मुंहासे, हार्म फुल यूवी रेज़, पॉल्यूशन, रोसैसिया जैसी परेशानियां होने पर आपको 10-स्टेप स्किनकेयर रूटीन से ज्यादा की जरूरत होती है. ऐसे में PDRN सैल्मन इंजेक्शन फायदेमंद हो सकता है. इस ट्रीटमेंट को अक्सर हाइड्रेशन और नॉन-क्रॉसलिंक्ड हाइलूरोनिक एसिड के साथ पेयर किया जाता है, जिससे आपको प्लंप और जूसी लुक मिलता है.
ये इंजेक्शन कैसे काम करता है?
PDRN स्किन के नैचुरल हीलिंग प्रोसेस को एक्टिव करता है. इससे आपकी स्किन अपने आप रिपेयर होने लगती है और धीरे-धीरे आपको फ्लॉलेस लुक मिलता है.
बेनेफिट्स
- PDRN सैल्मन इंजेक्शन के कई बेनेफिट्स हैं. अगर आप चाहते हैं कि पोर्स न दिखें, तो PDRN से पोर्स का साइज छोटा हो जाता है, जिससे आपको परफेक्ट, एयरब्रश लुक मिलता है.
- अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो PDRN से फायदा होगा. इसके बूस्टर में मौजूद हयालूरोनिक एसिड होता है, जो स्किन में मॉइश्चर को लॉक करने में मदद करता है.
- स्किन की इलास्टिसिटी कम होने से चेहरा लटकने लगता है. पीडीआरएन के इस्तेमाल से स्किन टाइट होने लगती है. इसके अलावा, पीडीआरएन इंजेक्शन से मुंहासे के निशान हल्के हो जाते हैं.
- वहीं, अगर आप एंटी-एजिंग स्किन पाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ट्रीटमेंट है. PDRN स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे फाइन लाइन्स जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.