सर्दियों में रूखी त्वचा से न हों परेशान, इन तरीकों से बनाएं शहद का फेसपैक
सर्दियों में अक्सर हमारी स्किन ड्राई होने लगती है। इसके साथ ही चेहरे का नैचुरल ग्लो चला जाता है। इससे बचने के लिए अक्सर लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं।;
सर्दियों में अक्सर हमारी स्किन ड्राई होने लगती है। इसके साथ ही चेहरे का नैचुरल ग्लो चला जाता है। इससे बचने के लिए अक्सर लोग बाजार से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। हालांकि कई लोग घर पर बनी चीजों से ही निखरी त्वचा पाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप प्राकृतिक रूप से तैयार घरेलू फेस पैक लगा सकती हैं। शहद का उपयोग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, फिर चाहे खाने के रूप में हो या फिर इससे बने फेस पैक को लगाने के रूप में हो। इसका फेस पैक या मास्क के रूप में उपयोग, चेहरे को ग्लोइंग बनाएं रखता है।
कॉफी शहद फेस पैक
एक बड़े चम्मच शहद में एक बड़ा चम्मच कॉफी मिलाकर पांच मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से वाश कर लें। इससे आपका चेहरा अच्छे से एक्सफोलिएट हो जाएगा, जिससे आपकी स्किन रिफ्रेश हो जाएगी।
पपीता-शहद फेस पैक
मुरझाई हुई स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो जरूर लगाएं शहद और पपीता का फेस पैक। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में आधे कप पपीते के पेस्ट को डालकर उसमें दो बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद इसे पोंछ कर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
केसर शहद फेस पैक
चेहरे को चमकदार बनाए रखने के लिए केसर शहद फेस पैक को जरूर लगाएं। इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच शहद में कुछ केसर के धागों को आधे घंटे के लिए भिंगोए। आधे घंटे बाद इसे अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फेसवॉश करें।
केला-शहद फेस पैक
चेहरे को अंदर से मॉइश्चराइज करने के लिए आधे केले को मैश करके इसमें दो चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे पोंछ कर नॉर्मल पानी से वॉश करें।
खीरा-पपीता शहद फेस पैक
इस फेस पैक को लगाने के लिए दो बड़े चम्मच खीरा के पेस्ट में एक बड़ा चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं।15-20 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से फेसवॉश करें।