ठंड ने कर दिया है हाल बेहाल, लेकिन नहीं कर सकते हीटर का यूज, इन आसान हैक्स से रखें घर को गर्म
सर्दियों में ठिठुरन से बचने के लिए हर घर में हीटर चलाना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर में कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर घर को गर्म रख सकते हैं.;
how to warm home without heater
(Image Source: AI SORA )सर्द हवा जब घर के भीतर तक घुस आती है, तो ठंड सचमुच जीना मुश्किल कर देती है. हर किसी के लिए हीटर चलाना आसान नहीं-कभी बिजली का बढ़ता बिल, तो कभी सेहत को लेकर चिंता रास्ता रोक लेती है. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना हीटर के घर को कैसे आरामदायक और गर्म रखा जाए, ताकि ठिठुरन कम हो और सुकून बना रहे.
अच्छी बात यह है कि कुछ बेहद आसान घरेलू हैक्स अपनाकर आप कमरे की गर्माहट को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं. दरअसल, ठंडी हवा को रोकना और अंदर की गर्मी को संभालकर रखना ही असली उपाय है. थोड़ी सी समझदारी और छोटे बदलाव सर्दियों में बड़ा फर्क ला सकते हैं.
बबल रैप से करें इंसुलेशन
खिड़की के शीशों पर बबल रैप चिपकाने से कांच के जरिए आने वाली ठंड काफी हद तक रुक जाती है. यह एक सस्ता और कारगर तरीका है, जिससे कमरे की गर्मी लंबे समय तक बनी रहती है.
वॉर्म लाइट्स आएंगी काम
सर्दी के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए लाइट के कलर भी मायने रखते हैं. सर्द दिनों में ठंडी सफेद या नीली लाइट से घर में ठंडक ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में आपको पीली या हल्की ऑरेंज लाइट का यूज करना चाहिए. साथ ही, आप चाहें तो कैंडल्स भी जला सकते हैं, लेकिन मोमबत्ती को ऐसी जगह रखें, जहां कोई बच्चा न जा सके. साथ ही, आग लगने का खतरा न हो.
मोटे पर्दे
खिड़कियों पर हल्के पर्दों की जगह मोटे और भारी पर्दे लगाएं. ये बाहर की ठंडी हवा को रोकते हैं और कमरे की गर्माहट को अंदर बनाए रखने में मदद करते हैं. खासकर रात के समय इन्हें पूरी तरह बंद रखें.
फर्श को ऐसे करें कवर
टाइल्स या मार्बल का फर्श ठंड को जल्दी फैलाता है. ऐसे में कालीन, दरी या रग्स बिछाने से फर्श की ठंडक सीधे शरीर तक नहीं पहुंचती और पैरों को राहत मिलती है.