लंबे बालों के लिए जान लें एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका
बालों की लंबाई के लिए फायदेमंद घरेलू नुस्खे की बात करें तो सबसे ज्यादा असरदार है एलोवेरा जेल। अगर आप भी लंबे बाल का शौक रखती हैं, तो आपको एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए।;
कई महिलाएं लंबे बाल रखने की शौकीन होती हैं, लेकिन उनकी हेयर ग्रोथ काफी कम होती है। ऐसे में वे महंगे से महंगे प्रोडक्ट से लेकर महंगे हेयर ट्रीटमेंट भी करवाती हैं। कई लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल करते हैं। बालों की लंबाई के लिए फायदेमंद घरेलू नुस्खे की बात करें तो सबसे ज्यादा असरदार है एलोवेरा जेल। अगर आप भी लंबे बाल का शौक रखती हैं, तो आपको एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। आज आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप लंबे, घने और खूबसूरत बाल पा सकती हैं।
एलोवेरा हेयर मास्क
एलोवेरा हेयर मास्क एलोवेरा को बालों में लगाने का सबसे आम तरीका है। आप अपने बालों में एलोवेरा जेल से स्कैल्प को मालिश कर सकती हैं। 1 या 2 घंटे लगाकर रखने के बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए।
बादाम तेल और एलोवेरा जेल
आप अपनी हेयर ग्रोथ में सुधार करना चाहती हैं तो फिर आप जब भी अपने बाल में तेल लगाएं तो उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर लीजिए। आप चाहें तो इस मिक्सर को गुनगुना करके भी बालों में लगा सकती हैं। आप नारियल तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकती हैं। यह भी कारगर साबित होगा।
अरंडी के तेल में मेथी और एलोवेरा जेल
अरंडी के तेल में मेथी और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से भी आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी हो सकती है। बस आप 1 कप एलोवेरा जेल में 2 चम्मच मेथी पाउडर और अरंडी तेल मिलाकर बाल में अप्लाई कर लीजिए। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल को अच्छे से साफ कर लीजिए। यह तरीका भी बहुत कारगर साबित हो सकता है।
अदरक और एलोवेरा जेल
1 छोटा टुकड़ा अदरक का रस आपकी हेयर ग्रोथ में रामबाण साबित हो सकता है। बस आप इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर 10 से 15 मिनट बाल में अप्लाई करिए, फिर 1 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लीजिए। ऐसा आप सप्ताह में 1 दिन भी कर लेती हैं तो बाल की चमक और लंबाई में 7 दिन में अंतर नजर आ सकता है।