ससुरालवालों के हस्तक्षेप से बचाएं अपना रिश्ता, जानें टिप्स

नए परिवार के साथ नई जिंदगी शुरू करना बहुत खूबसूरत भी हो सकता है और बहुत मुश्किल भी। परेशानी तब शुरू होने लगती है, जब सास-ससुर, पति-पत्नी के बीच में दखल देना शुरू कर देते हैं।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 24 Sept 2024 12:00 AM IST

भारत में कहा जाता है कि शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं होता, बल्कि इसमें दो परिवार आपस में जुड़ते हैं। हालांकि, इसमें ज्यादा एनर्जी लड़की की लगती है। नए परिवार के साथ एडज्स्ट करना, उनकी जरूरतों का ध्यान रखना, सास-ससुर की सेवा करना आदि।

नए परिवार के साथ नई जिंदगी शुरू करना बहुत खूबसूरत भी हो सकता है और बहुत मुश्किल भी। परेशानी तब शुरू होने लगती है, जब सास-ससुर, पति-पत्नी के बीच में दखल देना शुरू कर देते हैं। घरवालों की बार-बार की दखलअंदाजी के कारण अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है।

ऐसे में आपको कुछ टिप्स जान लेने चाहिए, जिनसे आप इस दखलअंदाजी का सामना कर सकती हैं।

अपने आप पर विश्वास रखें

याद रखें कि आप और आपका साथी अपने वैवाहिक जीवन के लिए फैसले लेने के लिए सबसे सही इंसान हैं। अपने बीच हुई बातों और अपने लिए हुए फैसलों पर विश्वास रखें और एक-दूसरे की सहायता से उनपर अमल करें।

बनाएं अपनी सीमा

अपने ससुराल वालों को अपनी बाउंडरी के बारे में बताएं। उन्हें बताएं कि आप उनके विचारों और सुझावों का सम्मान करते हैं, लेकिन आप अपने खुद के फैसले लेना चाहते हैं। अपने और अपन पार्टनर के बीच सीमाएं निर्धारित करें। यह आपको यह तय करने में मदद करेगा कि कौन से मुद्दों पर ससुराल वालों का हस्तक्षेप कर सकते हैं और किन बातों में नहीं।

सकारात्मक रहें

याद रखें कि ससुराल वाले अक्सर अच्छी मंशा से हस्तक्षेप करते हैं। उन्हें समझने की कोशिश करें और उनके पॉइंट ऑफ व्यू का सम्मान करें। पॉजिटिव रहने से आप उनकी हर बात का गलत मतलब नहीं निकालेंगे और अपने रिश्ते को मजबूत करने पर फोकस करेंगे।

सहयोग मांगें

यदि आप ससुराल वालों के हस्तक्षेप से बहुत परेशान हो रहे हैं, तो अपने साथी, दोस्तों या परिवार के सदस्यों से मदद लें। एक थेरेपिस्ट से बात करने पर भी विचार करें। वे आपको अपने भावनाओं को समझने और ससुराल वालों के हस्तक्षेप से निपटने के तरीके खोजने में मदद कर सकते हैं।

Similar News