मुंहासों के दाग ने छीन लिया है चेहरे का नूर? इन टिप्स से पाएं क्लियर स्किन

मुंहासों को फोड़ने के कारण चेहरे पर दाग हो जाते हैं. ये दाग चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं. अगर आप भी मुंहासों के दाग को हल्का करना चाहते हैं, तो नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, स्किन को सही तरीके से पैंपर करना भी जरूरी है.;

Credit- freepik
By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Sept 2024 1:40 PM IST

चेहरे को बेदाग बनाए रखना बेहद मुश्किल काम है. खासतौर पर ऑयली स्किन पर मुंहासे हो जाते हैं. मुंहासों के कारण चेहरा बेकार नजर आता है. साथ ही, फेस पर मुंहासों के दाग भी हो जाते हैं. इन दागों को हल्का करने के लिए मार्केट तरह-तरह की क्रीम मिलती हैं, लेकिन हर बार यह प्रोडक्ट अपना जादू नहीं दिखा पाते हैं. चलिए जानते हैं कैसे हल्के हो सकते हैं ये दाग.

नींबू का रस

नींबू के रस में विटामिन सी पाया जाता है. यह विटामिन स्किन को निखारने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप चेहरे पर मौजूद दाग से परेशान हैं, तो नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस में पानी डालकर इसे चेहरे पर लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि सेंसेटिव स्किन पर नींबू का उपयोग करने से बचना चाहिए.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल बालों से लेकर स्किन तक की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए फायदेमंद है. टी ट्री ऑयल को पानी में डाल्यूट करें. अब इसे रूई की मदद से अपने चेहरे पर लगा लें. टी ट्री ऑयल एंटीसेप्टिक होता है. इसलिए इस स्किन के असरदार है.

स्क्रब करें

चेहरे को स्क्रब करना चाहिए. स्क्रबिंग से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन रिमूव हो जाती है, जिससे फेस ग्लोइंग और साफ नजर आता है. ऐसे ही चेहरे पर मौजूद मुंहासों के दाग को हल्का करने के लिए भी स्क्रब करना चाहिए. आप कॉफी और मसूर दाल जैसी नैचुरल चीजों से स्क्रब कर सकते हैं.

सही स्किन केयर रूटीन

चेहरे को बेदाग बनाए रखने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को क्लींज करें. इसके बाद टोनर लगाएं और आखिर त्वचा को मॉइश्चराइज करें. रोजाना स्किन की इस तरह से देखभाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद दाग हल्के हो जाएंगे.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इस जेल के इस्तेमाल से ड्राई स्किन से लेकर मुहांसों के दाग को हल्का किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को क्लींज कर लें. इसके बाद चेहरे पर डायरेक्ट एलोवेरा जेल लगाएं. रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से आपकी स्किन क्लियर हो सकती है. 

Similar News