बढ़ नहीं रहा है मनी प्लांट का पौधा, तो आजमाएं ये उपाय

मनी प्लांट घर में सुख समृद्धि का पौधा माना जाता है जो घर की हवा को शुद्ध कर पॉजिटिविटी लाता है। सही देखभाल के अभाव में कई बार मनी प्लांट अच्छा ग्रोथ नहीं करता है और पत्ते सूखकर पीले पड़ जाते हैं।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 16 Oct 2024 3:00 AM IST

मनी प्लांट घर में सुख समृद्धि का पौधा माना जाता है जो घर की हवा को शुद्ध कर पॉजिटिविटी लाता है। सही देखभाल के अभाव में कई बार मनी प्लांट अच्छा ग्रोथ नहीं करता है और पत्ते सूखकर पीले पड़ जाते हैं। ऐसे में मनी प्लांट की हेल्दी ग्रोथ के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर गमले में मनी प्लांट का पौधा लगा है तो ध्यान रखें कि गमले में से पानी के निकलने की व्‍यवस्‍था भी होनी चाहिए। पौधे की मिट्टी जब हल्की सूख जाए तभी मनी प्लांट में पानी डालें। ज्यादा पानी से मनी प्लांट की जड़ें गल सकती हैं।

अगर आपने मनी प्लांट का पौधा किसी कांच की बोतल में लगाया हुआ तो उसके पानी के चेक करते रहें। आप हफ्ते में 1 बार या फिर 10 दिन में एक बार पानी जरूर बदल दें। बेहतर होगा कि ऐसा पानी इस्तेमाल करें जो कम कैमिकल वाला हो। बहुत जल्दी पानी बदलने से भी ग्रोथ पर असर पड़ता है। इससे पौधे को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है।

अगर आपने मनी प्लांट को किसी बोतल या पानी में लगाया है तो 1 गोली विटामिन सी और 1 कैप्सूल विटामिन की का निकालकर तोड़कर पानी में डाल दें। अगर मनी प्‍लांट गमले में लगा है तो मिट्टी में इन दवाओं को मिक्स कर दें। इससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होने लगेगी।

मनी प्लांट के पौधे में आप विटामिन सी और विटामिन ई की गोलियों का इस्तेमाल करें। इससे पौधे की रुकी हुई ग्रोथ तेजी से होगी और मनी प्लांट एकदम हराभरा बना रहेगा। अगर आपके पास एक्सपायर हो चुकी दवाएं पड़ी है जो विटामिन से भरपूर हैं तो मनी प्लांट या किसी दूसरे पौधे में डाल सकती हैं। ये दवाएं पौधे के लिए खाद के रूप में काम करती हैं। इससे आपके मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी और पत्ते एकदम हरे भरे बने रहेंगे।

Similar News