ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं बिगड़ेगा बजट

फेस्टिव सीजन में घर की सजावट से लेकर कपड़ों और एक्सेसरीज आदि की खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट्स और ऐप्स पर जमकर की जाती हैं।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 20 Sept 2024 8:00 AM IST

त्यौहारों के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल शुरु होने वाली हैं। फेस्टिव सीजन में घर की सजावट से लेकर कपड़ों और एक्सेसरीज आदि की खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट्स और ऐप्स पर जमकर की जाती हैं। ये वेबसाइट्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती हैं और तरह-तरह के लुभावने ऑफर देती हैं। इन ऑफर्स के चक्कर में अक्सर आप जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लेते हैं। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन आपको शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अपना बजट तय करें

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अधिक खर्च से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना बजट बना लें। फिर जिस चीज के लिए आपने जो कीमत सोची है, उसी के अनुसार वेबसाइट पर जाते ही कीमत का फिल्टर सेट कर दें।

कैशबैक और कूपन कोड का ध्यान रखें

जितना हो सके कैशबैक और कूपन कोड का इस्तेमाल करें। बेहतरीन कैशबैक ऑफर पाने के लिए किसी ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उस पर एक अकाउंट क्रिएट करें, फिर उनके द्वारा दिए जाने वाले कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करें। हमेशा कोई उत्पाद खरीदने के बाद ब्रांड द्वारा दिए जाने वाले कूपन या कैशबैक ऑफर पर ध्यान दें।

रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी होनी चाहिए

किसी भी सामान की खरीदारी करने से पहले उसकी रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को समझना जरूरी है। देख लें कि क्या सामान पसंद न आने या उसमें कुछ खराबी होने पर साइट बिना किसी दिक्कत के उसे वापस लेने या बदलने का विकल्प देती है या नहीं। रिटर्न की समयसीमा और एक्सचेंज से संबंधित नियमों पर ध्यान दें।

फ्री डिलीवरी वाले उत्पादों की तलाश करें

बजट में रहते हुए सामान लेने हैं तो फ्री डिलीवरी का खास ध्यान रखें। अलग-अलग वेबसाइटों की शिपिंग और डिलीवरी लागत अलग-अलग होती है। ये विक्रेताओं, वेबसाइटों या पतों के हिसाब से अलग-अलग होती है। फिर भी कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स सभी ग्राहकों को कई चीजों पर फ्री डिलीवरी की पेशकश करती हैं। इसके अतिरिक्त कुछ व्यवसाय छोटी खरीदारी करने पर भी फ्री डिलीवरी प्रदान करते हैं।फ्री डिलीवरी के अलावा उनके द्वारा दी जा रही किसी खास छूट या ऑफर का भी इस्तेमाल करें। इससे आपके काफी पैसे बच सकते हैं।

Similar News