दोस्तों को कभी न बताएं अपनी शादीशुदा जिंदगी की ये बातें
आज के दौर में युवाओं को किसी भी नए इंसान के साथ सामंजस्य बैठाना पहले से कहीं ज्यादा कठिन है। यही वजह है कि अक्सर शादी के शुरुआती दिन कपल्स के लिए मुश्किल भरे हो रहे हैं।;
आज के दौर में युवाओं को किसी भी नए इंसान के साथ सामंजस्य बैठाना पहले से कहीं ज्यादा कठिन है। यही वजह है कि अक्सर शादी के शुरुआती दिन कपल्स के लिए मुश्किल भरे हो रहे हैं। जब भी कपल के बीच तनाव होता है, तो वे इसे अपने दोस्तों के साथ बांटते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपकी मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।
दोस्त और लाइफ पार्टनर 2 अलग-अलग लोग होते हैं, दोनों की अहमियत भी अपनी जगह अहम है, लेकिन खुशहाल जिंदगी के लिए जरूरी है कि आप इन रिश्तों के बीच बैलेंस करना सीखें। जिस तरह दोस्तों की हर बात जीवनसाथी से नहीं बताई जा सकती, वैसे ही शादीशुदा जिंदगी के कई राज फ्रेंड्स के सामने नहीं खोलने चाहिए, चाहे वो इंसान आपका कितना भी करीबी हो।
बेडरूम सीक्रेट्स
मैरिड लाइफ के बाद कुछ बेडरूम सीक्रेट्स जरूर होते हैं जो हस्बैंड और वाइफ के बीच रहने चाहिए। अगर दोस्तों के बीच इसको शेयर करेंगे तो पर्सनल स्पेस के खिलाफ होगा। हां अगर किसी तरह का मेडिकल इस्यू है तो डॉक्टर से सलाह लें, दोस्तों से नहीं।
सास बहू के झगड़े
हर घर में सास और बहू के बीच तनातनी होती है, अगर आप भी इन झगड़ों से परेशान हैं तो बेहतर है कि इसे चारदिवारी में ही सुलझा लें, इसे दोस्तों के बीच ले जाना खतरनाक है क्योंकि बेवजह घर का क्लेश पब्लिक हो सकता
आपसी झगड़ा
हर शादीशुदा जिंदगी में कुछ न कुछ कहासुनी जरूर होती है, हालांकि इन विवादों को दोस्तों के साथ शेयर करना रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्हें अपने रिलेशनशिप की खामियों से रूबरू कराना और भी मुश्किलें पैदा कर सकता है।
पैसों की बातें
शादी के बाद आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अक्सर चेंज हो जाती है क्योंकि नए रिश्ते को संभालने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ता है। हां एक वक्त के बाद आर्थिक स्थिति जरूर संभल जाएगी, लेकिन दोस्त को ऐसी परेशानी बताने का कोई फायदा नहीं क्योंकि ये बातें हस्बैंड और वाइफ के बीच ही सीमित होनी चाहिए।