वेडिंग ज्वेलरी संग Radhika Merchant का न्यू ट्रेडिशनल लुक, ब्राइडल चार्म ने लूटी महफिल

राधिका ने पेस्टल हरे रंग का एक सुंदर स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना था, जिसमें स्कूप नेकलाइन और शानदार सुनहरी सेक्विन एम्ब्रॉयडी थी. ब्लाउज़ के साथ उन्होंने एक फ्लेयर्ड लहंगा स्कर्ट मैच किया था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 April 2025 7:56 AM IST

राधिका मर्चेंट, जो अब अंबानी परिवार की छोटी बहू हैं, एक बार फिर अपने शानदार ट्रेडिशनल लुक से सबका ध्यान खींच रही हैं. अपने बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल के लिए मशहूर राधिका इस बार भी बेहद खास अंदाज में नजर आईं. अंबानी परिवार से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिल्कुल किसी रॉयल प्रिंसेस की तरह दिखाई दे रही हैं, चलिए उनके इस लुक पर एक नज़र डालते हैं.

राधिका ने पेस्टल हरे रंग का एक सुंदर स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना था, जिसमें स्कूप नेकलाइन और शानदार सुनहरी सेक्विन एम्ब्रॉयडी थी. ब्लाउज़ के साथ उन्होंने एक फ्लेयर्ड लहंगा स्कर्ट मैच किया था, जिस पर नाजुक और खूबसूरत कढ़ाई की गई थी. उनके इस एथनिक आउटफिट को और भी शाही लुक देने के लिए उन्होंने चौड़ी सिल्वर बॉर्डर वाला ऑर्गेना दुपट्टा स्टाइलिश तरीके से एक कंधे पर पिन किया.

मल्टी-लेयर्ड डायमंड नेकलेस

राधिका का लुक बिना शानदार गहनों के अधूरा नहीं रहता. इस बार उन्होंने एक मल्टी-लेयर्ड डायमंड नेकलेस पहना, जिसमें एक बड़ा सा हरा पन्ना जड़ा हुआ था. वहीं ही नेकलेस जो उन्होंने अपनी शादी में पहना था. उनके बड़े झुमके, ढेर सारी चूड़ियां और उंगली में चमचमाती डायमंड रिंग उनके पूरे लुक को और भी रॉयल बना रहे थे.

शानदार मेकअप 

मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से भरी पलकें, कोहल से उभरी आंखें, परफेक्ट शेप में बनी आईब्रो, हल्का ब्लश, हाईलाइटर और ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक से अपना मेकअप पूरा किया था. उनके बालों को बीच से मांग निकालकर ब्रेडेड स्टाइल में खूबसूरती से सजाया गया था, जो उन्हें बेहद सुंदर लुक दे रहा था.

ग्रैंड वेडिंग

जुलाई 2024 में राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी से शादी की थी. यह शादी एक ग्रैंड वेडिंग थी, जो तीन दिनों तक चली. यह शादी किसी  ऐतिहासिक इवेंट से कम नहीं थी जिसमें देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियाँ, हॉलीवुड सितारे, राजनीतिक दिग्गज और बड़े-बड़े कारोबारी शामिल हुए थे. राधिका मर्चेंट हर बार अपने स्टाइल और ग्रेस से साबित कर देती हैं कि वह फैशन की दुनिया में भी एक चमकता हुआ सितारा हैं.

Similar News