मिनिमल लुक के साथ इंस्पायरिंग है Priya Banerjee और Prateik Babbar की ड्रीमी वेडिंग ऑउटफिट
प्रतीक ने ओपन शेरवानी में अपने लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने शेरवानी को शर्ट और धोती सेट के साथ पेयर किया. उन्होंने मोतियों के हार से लुक को पूरा किया. वहीं प्रिय ने अपने लहंगे को कॉर्सेट और ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया.;
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने प्रिया बनर्जी से शादी कर अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर दिया है. कपल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. प्रतीक ने शुक्रवार को प्रिया से शादी कर ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की शानदार तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik.'
इस कपल ने एक मुंबई के बांद्रा में दिवंगत स्टार स्मिता पाटिल के घर पर शादी रचाई। तस्वीरों में वे एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं, एक तस्वीर में इमोशनल हो रहे हैं. एक तस्वीर में वह अपनी मां की तस्वीर के सामने बैठे दिख रहे हैं. वोग इंडिया से बात करते हुए, एक्टर ने कहा, 'हम एक 'घर की शादी चाहते थे, और यहां अपने जीवन के प्यार से शादी करना - पहला घर जो मेरी मां ने खरीदा था और मेरा घर - उसे आत्मा में सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका था.
मिनिमल मेकअप ब्राइड
हालांकि अब बात करें दोनों के ड्रीमी वेडिंग ऑउटफिट की तो प्रिया ने फिशटेल स्कर्ट के साथ स्ट्रेपी ब्लाउज और ट्रांसपेरेंट दुपट्टा से अपने लुक को शानदार कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर किया - एक मांगटीका, चूड़ियां, चोकर-स्टाइल हार और स्टेटमेंट इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. अपने मेकअप को प्रिया ने सिंपल और झंझट-मुक्त रखा जो एक ब्राइड के लिए एकदम सही ऑप्शन है जो अपने बड़े दिन का आनंद लेना चाहती है.
प्रतीक का रॉयल लुक
प्रतीक ने तरुण तहिलियानी की डिजाइन ओपन शेरवानी से अपने ग्रूम लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने शेरवानी को सिग्नेचर ड्रेप शर्ट और क्लासिक धोती सेट के साथ पेयर किया. उन्होंने एक लेयर्ड पर्ल्स का हार भी पेयर किया. उनकी शादी में डेकोरेशन में Prateik Babbar and Priya Banerjee's stunning look in Tarun Tahiliani's designer outfitमिनिमल लेकिन राजसी रंग पैलेट था. रंग पैलेट में हाथी दांत और सफेद जैसे रंगों का बोलबाला रहा. उनकी शादी का मंडप भी ताजे सफेद फूलों और हरे पत्तों से सजाया गया था, जिसने शादी की ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरती को बढ़ा दिया था.
सान्या सागर से हुई थी पहली शादी
प्रतीक ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर प्रिया के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया था. उनकी पहले सान्या सागर से शादी हुई थी, लेकिन 23 जनवरी, 2019 को शादी के बंधन में बंधने के बाद लॉकडाउन के दौरान वे कथित तौर पर अलग हो गए. एक इंटरव्यू में प्रिय ने प्रतिक को अपना पहला प्यार बतया था.
कौन हैं प्रिया बनर्जी
प्रिया मुख्य रूप से कनाडाई एक्ट्रेस है जो हिंदी समेत तमिल तेलगु फिल्मों के लिए भी काम करती है. प्रिया ने साल 2013 में तेलगु फिल्म किस से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ लीड रोल में अदिवि शेष थे. उनकी दूसरी तमिल फिल्म 'जोरू' थी. एक्ट्रेस को उनकी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म जज्बा में ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान समेत दिग्गजों के साथ काम किया है. उन्हें 2019 की वेब सीरीज 'बेकाबू' से खूब पहचान मिली. इसके अलावा उन्हें 'राणा नायडू' और 'हेलो मिमी' जैसी वेब सीरीज में देखा गया है. वहीं बात करें प्रतीक और प्रिया की पहली मुलाकात की तो, यह दोनों एक टीवी इंडस्ट्री के कॉमन फ्रंड के थ्रू मिले थे. जिसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और जल्द प्यार में बदल गई. साल 2024 में दोनों ने सगाई की थी.