दिवाली पर मेहमानों को क्या दें तोहफे, यहां लीजिए टिप्स

इन दिनों हर तरफ दीवाली की रौनक देखने को मिल रही है। कोई दीवाली की सफाई करने में व्यस्त है, तो कोई अपनी दीवाली की पार्टी की प्लानिंग कर रहा है। दीवाली पार्टी की बात हो तो सबसे पहले लोगों को दिए जाने वाले तोहफों का ख्याल आता है।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 8 Nov 2024 7:25 PM IST

इन दिनों हर तरफ दीवाली की रौनक देखने को मिल रही है। कोई दीवाली की सफाई करने में व्यस्त है, तो कोई अपनी दीवाली की पार्टी की प्लानिंग कर रहा है। दीवाली पार्टी की बात हो तो सबसे पहले लोगों को दिए जाने वाले तोहफों का ख्याल आता है। अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं कि अपने मेहमानों को दीवाली में क्या गिफ्ट दें, तो हम आपको आइडिया देते हैं। इन तोहफों से आपके दोस्त और मेहमानों का दिल खुश हो जाएगा।

गैजेट्स

अगर आपके करीबियों में कोई गैजेट प्रेमी है तो आपके पास उसे उपहार देने के बहुत से विकल्प मौजूद हैं।आप उन्हें पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच, हेडफोन या पॉवर बैंक जैसी रोज इस्तेमाल करने वाली चीजें दे सकते हैं।इसके अलावा आप उन्हें LED लैंप या फिर कॉफी मेकर जैसे उपकरण भी दे सकते हैं। ये चीजें हमेशा किसी न किसी काम आती हैं और काम को आसान भी बना देती हैं।

कस्टमाइज्ड गिफ्ट

इस त्योहार पर आप अपने प्रियजनों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं। इसमें उनके संग यादगार तस्वीरों के साथ फोटोफ्रेम और कस्टमाइज्ड घर की सजावट वाली चीजें और फैशन एसेसरीज, जिसमें विशेष संदेश लिखा हो, दिया जा सकता है।इसके अलावा अगर आप कुछ अलग-सा उपहार देख रहे हैं तो कस्टमाइज्ड टी-शर्ट भी अच्छा विकल्प है।ये सभी उपहार कम दामों में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।

अरोमा डिफ्यूजर

अरोमा डिफ्यूजर एक बेहतरीन उपहार हो सकता है, जो घर को महकाने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कर सकता है।ऐसे में एक एसेंशियल ऑयल या अरोमाथेरेपी सामग्रियों वाले डिफ्यूजर को उपहार में देने से बेहतर और क्या ही हो सकता है?जब इन डिफ्यूजर में एसेंशियल ऑयल डाला जाता है तो यह हवा में फैलकर घर के वातावरण को प्राकृतिक और मनभावन सुगंध से भर देता है।

Similar News