Ronaldo ने गिराए तो Messi ने बढ़ाए! वाइन में Sprite डालते ही मार्केट में मचा बवाल, 72 घंटे में Coca-Cola की बंपर कमाई
हाल ही में Messi ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें वाइन में Sprite मिलाकर पीना पसंद है. यह बात जितनी कैजुअल थी, उसका असर उतना ही बड़ा निकला. महज तीन दिनों में Coca-Cola कंपनी की मार्केट वैल्यू $12.9 बिलियन तक बढ़ गई.;
फुटबॉल की दुनिया में Ronaldo और Lionel Messi की तुलना सालों से होती रही है, लेकिन अब यह मुकाबला मैदान से निकलकर शेयर मार्केट तक पहुंच गया है. जहां 2021 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक इशारे से कोका-कोला के शेयर लुढ़क गए थे, वहीं अब लियोनेल मेसी के एक बयान ने उसी कंपनी की किस्मत चमका दी.
वाइन में स्प्राइट मिलाकर पीने की अपनी आदत का जिक्र क्या किया, बाजार में जैसे भूचाल आ गया. मेसी के इस कैजुअल खुलासे के बाद सिर्फ 72 घंटों के भीतर Coca-Cola के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और कंपनी ने बंपर कमाई कर डाली.
वाइन में स्प्राइट मिलाकर पीते हैं Messi
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर ने Luzu TV को दिए इंटरव्यू में अपने इस पसंदीदा ड्रिंक का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि जब वह वाइन नहीं पीते, तो उनकी “नॉर्मल ड्रिंक” वाइन में Sprite मिलाकर होती है. Messi के मुताबिक, यह ड्रिंक उन्हें Miami की धूप में रिलैक्स करने में मदद करती है. उन्होंने यह भी मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि यह ड्रिंक जल्दी असर करती है और उन्हें सुकून देती है.
एक बयान और हिल गया US शेयर मार्केट
Messi का यह बयान 7 जनवरी 2026 को सामने आया. इसके बाद Coca-Cola के शेयरों में करीब 5% की तेजी देखी गई. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस छोटे से उछाल ने कंपनी की कुल वैल्यू में करीब $12.9 बिलियन का इजाफा कर दिया. Messi की पॉपुलैरिटी और उनके बयान का पॉजिटिव टोन, ब्रांड के लिए बड़ा फ्री प्रमोशन बन गया.
फैंस ने भी तुरंत किया ट्राय
Messi के बयान के बाद उनके फैंस नजदीकी स्टोर्स पर पहुंच गए और Sprite खरीदकर वाइन के साथ ट्राय करने लगे. सोशल मीडिया पर इस नए ड्रिंक कॉम्बिनेशन के वीडियो और रिव्यू भी सामने आने लगे.
Ronaldo के चलते गिर गए थे शेयर
यह पहली बार नहीं है जब किसी फुटबॉलर के बयान से Coca-Cola के शेयर पर असर पड़ा है. Euro 2020 के दौरान Cristiano Ronaldo ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Coca-Cola को हटाकर पानी की बोतल रख दी थी. उस एक पल में कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब $4 बिलियन की गिरावट दर्ज की गई थी.