सरोजिनी और कमला नगर नहीं, दिल्ली की इन मार्केट में मिलते हैं 50 रुपये में कपड़े
सस्ते कपड़ों की शॉपिंग के लिए लोगों के दिमाग में सरोजिनी और कमला नगर मार्केट ही याद आता है, लेकिन इनके अलावा, दिल्ली में ऐसी कई मार्केट हैं, जहां बेहद कम बजट में स्टाइलिश कपड़े मिल जाते हैं. अगर आप कम पैसों में ज्यादा शॉपिंग करना चाहते हैं, तो राजधानी की कुछ लोकल मार्केट्स आपके लिए खजाना साबित हो सकती हैं.;
दिल्ली की सस्ती मार्केट्स
(Image Source: AI SORA )दिल्ली में सस्ती शॉपिंग की बात आते ही अक्सर सरोजिनी नगर और कमला नगर का नाम लिया जाता है, लेकिन राजधानी में ऐसी और भी मार्केट्स हैं जहां बेहद कम कीमत में ट्रेंडी कपड़े मिल जाते हैं. इन बाजारों की खासियत यह है कि यहां 50 रुपये तक में कपड़े मिल जाना कोई बड़ी बात नहीं, बस आपको सही दुकान और सही स्टॉल पहचानना आना चाहिए.
कम बजट में वार्डरोब अपडेट करने वालों के लिए ये मार्केट्स किसी खजाने से कम नहीं हैं. थोड़ी मोलभाव की कला और धैर्य के साथ आप बहुत कम पैसों में अच्छे और स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं, जो रोज़मर्रा पहनने के लिए बिल्कुल सही रहते हैं.
जीटीबी नगर मार्केट
जीटीबी नगर दिल्ली की उन जगहों में शामिल है, जहां आपको लगभग हर जरूरत की चीज आसानी से मिल जाती है. यहां खाने के सामान से लेकर कपड़े तक हर चीज काफी बजट फ्रेंडली मिलती है. यहां आप पचास रुपये में टॉप से लेकर स्वेटर तक खरीद सकते हैं. केवल 100 रुपये में आपको ट्रेंडी जींस भी मिल जाएगी. जीटीबी नगर पहुंचने के लिए येलो लाइन मेट्रो में सफर करना होगा. जीटीबी नगर के मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही सामने पूरी मार्केट का नजारा दिखाई देने लगता है.
पहाड़गंज मार्केट
पहाड़ गंज मार्केट को दिल्ली की सबसे सस्ती और लोकप्रिय मार्केट्स में गिना जाता है. यहां ट्रेंडी टॉप्स, जींस, ड्रेसेस और जैकेट्स बेहद कम दामों में मिल जाते हैं. कई दुकानों पर 50 से 100 रुपये में कपड़े मिल जाना आम बात है. कॉलेज स्टूडेंट्स और यंगस्टर्स के बीच यह जगह खासा पॉपुलर है.
आर्य समाज मार्केट
उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास लगने वाली आर्य समाज मार्केट को लोग मिनी सरोजिनी नगर भी कहते हैं. यहां भी बेहद कम कीमत पर फैशनेबल कपड़े मिलते हैं. छोटे बजट में अच्छा कलेक्शन ढूंढने वालों के लिए यह जगह बेहतरीन ऑप्शन्स है. यहां आपको हर तरह के कपड़े मिलेंगे.
शॉपिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें
इन मार्केट्स में खरीदारी करते समय मोलभाव जरूर करें. कपड़े अच्छी तरह चेक कर लें और ट्रायल की सुविधा हो तो बेहतर है. सही समय पर जाने से आपको ज्यादा वैरायटी और बेहतर दाम मिल सकते हैं.