बेइज्जती का Meesho वर्जन! GenZ ने ढूंढ निकाला नया तरीका, जानें क्या है Choppelganger शब्द का मतलब
GenZ की डिक्शनरी में एक नया शब्द आ गया है, जिसे Choppelganger कहा जाता है. हां-हां ये डॉपलगैंगर से जुड़ा है, लेकिन इसका मतलब बिल्कुल अलग है. पुराने समय में किसी हमशक्ल को सस्ती कॉपी कहकर बुलाया जाता था, तो तारीफ लगती थी, लेकिन अब इस जनरेशन ने बेइज्जती के लिए ये शब्द खोज लिया है.;
अगर आपको लगता है कि आपने इंटरनेट की सारी अजीब स्लैंग सुन ली हैं, तो ज़रा रुकिए. Gen Z एक नया शब्द लेकर आया है, जिसका नाम है “Choppelganger”. सुनने में यह शब्द भले ही “Doppelganger” जैसा लगे, लेकिन इसका मतलब जानकर आप चौंक सकते हैं.
यानी अगर आपको कोई कहे कि आप किसी फेमस शख्स के Choppelganger हैं, तो खुश होने से पहले ज़रा रुक जाइए. यह शब्द किसी की तारीफ़ के लिए नहीं, बल्कि मज़ाक और बेइज्जती के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर इस शब्द का मतलब क्या है.
Choppelganger आखिर है क्या?
Gen Z ने फिर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है, क्योंकि अभी तक हम औरा फार्मिंग और वाबी-साबी जैसे शब्दों से उभरे ही थे कि साल 2026 में Choppelganger शब्द ने फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल यह दो शब्दों को मिलाकर बना है. चॉप्ड यानी अजीब दिखने वाला या ‘कम खूबसूरत’ वहीं डॉपलगैंगर मतलब किसी का हूबहू हमशक्ल. इन दोनों को जोड़ दें तो बनता है Choppelganger, यानी किसी का ऐसा हमशक्ल, जो थोड़ा-सा खराब या कम अट्रैक्टिव लगे.
कहां से आया यह शब्द?
यह शब्द पिछले साल मई महीने में सामने आया है. जहां एक पोस्ट के बाद सभी की जुबां पर यह शब्द आ गया. दरअसल गलती से एक यूजर ने डॉपलगैंगर को चॉपलगैंगर पढ़ लिया. फिर क्या यह शब्द इंटरनेट पर तेजी से फैलने लगा और लोगों ने कहा- “ये तो नया शब्द बन गया!
'गरीबों का सलमान खान' यानी चॉपलगैंगर
अब इस शब्द को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक शख्स ने कहा 'पहले के जमाने में चॉपलगैंगर के बदले किसी के हमशक्ल को गरीबों का सलमान खान या दूसरे किसी स्टार से जोड़ दिया जाता था.' तो दूसरे ने कहा ' अरे सीधा सस्ता एक्टर कह दो न'. तो ऐसे में अब अगर कोई आपको choppelganger कहे, तो खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एक तरह की बेइज्जती है.