शादी से पहले गोल्ड खरीदने का बना रहे हैं प्लान? इन 5 बातों का रखें ध्यान
ज्वेलरी खरीदना एक अच्छी इंवेस्टमेंट माना जाता है. खासतौर पर सोना. कई बार सोने के भाव आसमान छू जाते हैं. शादी और त्योहारों के मौकों पर सोना खरीदने में छूट भी मिलती है. इसलिए अगर आप शादी से पहले गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.;
शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में सोने की खरीदारी की जाती है. सोना एक ऐसी चीज है, जिसके दाम ज्यादातर बढ़ते ही हैं. इसलिए सोना खरीदना फायदे का सौदा माना जाता है, लेकिन सोना खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप सही डील कर पाएं. चलिए जानते हैं सोना खरीदते वक्त ध्यान में रखने वाली पांच जरूरी बातें.
गोल्ड की क्वालिटी
गोल्ड की क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता न करें. गोल्ड की शुद्धता की पहचान के लिए हॉलमार्क का ध्यान रखें. साथ ही, आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको कितना कैरेट गोल्ड लेना है? 22 कैरट गोल्ड (91.6% शुद्धता) और 24 कैरट गोल्ड (99.9% शुद्धता) के बीच चुनाव करें. इसके साथ ही आप गोल्ड की प्यूरिटी को चेक करने के लिए टेस्टिंग ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
मेकिंग चार्ज पर दें ध्यान
शादी के लिए गोल्ड खरीदने से पहले मेकिंग चार्ज के बारे में भी जान लें. यह लेबर चार्ज है, जो कि गोल्ड के डिजाइन और टाइप पर निर्भर करता है. मशीन से बनने वाली ज्वेलरी मैन मेड से सस्ती होती है,क्योंकि इसमें लेबर कम लगता है. वहीं, कई ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज पर कुछ प्रतिशत ऑफ देते हैं. इसलिए यह सवाल ज्वेलर से पहले ही पूछ लेनी चाहिए.
वजन चेक करें
सोने की कीमत इसके वजन से होती है, लेकिन हीरे और पन्ना जैसे मोती से गोल्ड का वजन बढ़ जाता है. इसलिए डायमंड के साथ गोल्ड का पूरा वजन मापना चाहिए. अगर वजन थोड़ा भी कम ज्यादा हो गया, तो आपको परेशानी हो सकती है.
हॉलमार्क है जरूरी
हॉलमार्क एक सर्टिफिकेशन सिस्टम है, जो सोने और चांदी की शुद्धता को दर्शाती है. यह एक प्रकार का निशान होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि धातु में कितनी शुद्धता है. कुछ हॉलमार्क में लेज़र कोड भी होता है, जिसे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है ताकि आप ज्वेलरी के बारे में जान सके.
सेल्स और ऑफर्स
सोना खरीदने से पहले आपको सेल्स और ऑफर्स पर भी ध्यान देना चाहिए. इससे आपको बेहतर डील मिल सकती है. खासतौर पर त्योहार के सीजन में अक्सर ज्वेलर्स स्पेशल छूट और ऑफर्स देते हैं, इसलिए सही समय पर खरीदारी करें.