2026 में फिर ट्रेंड में आया देसी ब्यूटी हैक, होंठों पर घी लगा रहे इंफ्लुएंसर, Dua Lipa नहीं रानी मुखर्जी ने शुरू किया था Halo Lips ट्रेंड
मेकअप की दुनिया में भी देसी ट्विस्ट की धूम मची है. इस साल ट्रेंड कर रहा है Halo Lips. होंठ के किनारों पर गहरा लाइनर, बीच में हल्का फ्रोस्टेड शेड और एजेस को ब्लर करके पफी, सॉफ्ट लुक बनाया जाता है. इतना ही नहीं, अब इंफ्लुएंसर होंठों पर घी लगा रहे हैं.;
2026 में सोशल मीडिया पर एक बार फिर देसी ब्यूटी हैक्स की लहर चल पड़ी है. जहां अब फिर से दादी-नानी के नुस्खे आजमाएं जा रहे हैं. वहीं, Halo Lips ट्रेंड ने इंटरनेट को अपना दीवाना बना दिया है. कहा जा रहा है कि इस बाल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक यहीं ट्रेंड फॉलो किया जाएगा.
Halo Lips ट्रेंड नया नहीं बल्कि 90s का फैशन है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस मुखर्जी कई साल पहले ट्राई कर चुकी है. अब यह ट्रेंड फिर से वायरल हो गया है और हर कोई अपनी लिप्स को हेल्दी और सुंदर बनाने के लिए इसे ट्राई कर रहा है.
होंठों पर घी लगाने का ट्रेंड
हाल ही में लॉस एंजिल्स की Gen-Z इन्फ्लुएंसर ने अचानक से वह जार खोलती है और अपनी अंगुली से उसमें डब करती है और कहती है कि ये होंठों के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह नेचुरल है, मॉइश्चराइज करता है, और खुशबू भी बढ़िया है. इसके बाद वह होंठों पर घी लगाती है. इससे कुछ याद आया आपको? हमारी दादी-नानी हमेशा से कहती थीं कि लिप्स को मुलायम और गुलाबी बनाए रखने के लिए घी से बेहतर कुछ नहीं.
कहां से आया Halo Lips ट्रेंड?
ब्यूटी इंडस्ट्री में भी यही रिवाइवल हुआ है. इस साल का सबसे ट्रेंडिंग मेकअप है Halo Lips है. इसमें होंठ के किनारों पर गहरा लाइनर, बीच में हल्का फ्रोस्टेड शेड और एजेस को ब्लर किया जाता है, ताकि होंठ पफी और सॉफ्ट दिखें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह 90s का ट्रेंड है, जिसे सबसे पहले रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में किया था.
ट्रेंड के पीछे की असली कहानी
साल 2026 में अब ग्लोबल ब्यूटी ट्रेंड “क्लीन गर्ल” या परफेक्शन पर नहीं टिकेगा. यह वॉर्म, असली और टेक्सचरफुल चीज़ों की तरफ बढ़ रहा है. ब्राउन लाइनर सिर्फ होंठ की शेप के लिए नहीं, बल्कि हमारी स्किन टोन और पैलेट को एक्सेप्ट करने का तरीका है और घी इसलिए ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि इसे लगाने से फर्क साफ नजर आता है.