चेहरे पर इन तरीकों से लगाए चावल का आटा, महंगे क्रीम-पाउडर की नहीं होगी जरूरत

अब कई लोग केमिकल फ्री होने के लिए अपने चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं। ऐसे में चावल का आटा एक बेहद फायदेमंद घरेलू सामान है।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 5 Oct 2024 11:50 AM IST

लोग अपने चेहरे की देखभाल के लिए बाजार के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अब कई लोग केमिकल फ्री होने के लिए अपने चेहरे पर घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं। ऐसे में चावल का आटा एक बेहद फायदेमंद घरेलू सामान है, जो चेहरे को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल के अलग-अलग तरीकों के बारे में।

चावल का आटा और शहद

इस स्क्रब को बनाना बेहद आसान है। एक चम्मच चावल के आटे में आधा चम्मच शहद मिलाएं और कुछ बूंदे दूध की डालें। इसे मिक्स करके चेहरे पर आधे से एक मिनट तक मलें और धोकर हटा लें। त्वचा निखर जाती है।

चावल का आटा और दूध

इस स्क्रब को बनाने के लिए चावल का आटा और जरूरत के अनुसार दूध लेकर मिला लें। इसमें चाहे तो थोड़ा चॉक्लेट पाउडर भी डाल सकते हैं। अच्छे से मिक्स करने के बाद इस स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से मलकर लगाएं और धो लें। आप चाहे तो इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद भी हटा सकते हैं।

चावल का आटा और गेंहू का आटा

डेड स्किन सेल्स और दाग-धब्बे हटाने के लिए चावल के आटे और गेंहू के आटे (Wheat Flour) को साथ मिलाकर स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए बराबर मात्रा में दोनों आटे लेकर मिला लें। इसमें पानी डालकर पेस्ट बनाएं। बस तैयार है आपका स्क्रब।

चावल का आटा और एलोवेरा

चावल के आटे का यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने में तेजी से असर दिखाता है। इसे चेहरे पर लगाने के लिए चावल का आटा लें और उसमें एलोवेरा जैल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर मलने के लिए इस्तेमाल करें। इसे फेस पैक (Face Pack) की तरह भी लगाकर रख सकते हैं।

चावल का आटा और ओट्स

ओट्स और चावल के आटे से बनने वाला स्क्रब स्किन पर जमी गंदगी की परत को हटाता है। स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर स्क्रब करने के अलावा 10 मिनट लगाकर रख सकते हैं।

Similar News