बार-बार टूट जाते हैं नाखून तो जोजोबा तेल से ऐसे बनाएं मजबूत
आपकी हाथों की खूबसूरती का एक बड़ा हिस्सा हैं आपके नाखून। हालांकि, कई बार नाखून रूखे और बेजान हो जाते हैं।;
आपकी हाथों की खूबसूरती का एक बड़ा हिस्सा हैं आपके नाखून। हालांकि, कई बार नाखून रूखे और बेजान हो जाते हैं। यह कमजोर भी हो जाते हैं और रह-रहकर टूटने लगते हैं। ऐसे में जोजोबा तेल आपके नाखून के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आप इन तरीकों से जोजोबा तेल को अपने नाखूनों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
गर्म पानी में
गर्म पानी में जोजोबा तेल मिलाकर अपने हाथ या पैर के नाखूनों को उसमें भिगोएं। इसके लिए एक कटोरी गर्म पानी लें और उसमें कुछ बूंदें जोजोबा तेल डालें।अब इसमें अपने हाथ या पैर के नाखून 10-15 मिनट तक भिगोएं। इससे आपके नाखून नरम हो जाएंगे और उनमें मौजूद गंदगी भी साफ हो जाएगी, जिससे वे अधिक स्वस्थ दिखेंगे और मजबूत बनेंगे।इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो बार अपनाएं ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।
नेल पॉलिश रिमूवर के बाद
नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर हमारे नाखून सूख जाते हैं, जिससे वे कमजोर हो सकते हैं।ऐसे में नेल पॉलिश हटाने के तुरंत बाद थोड़ा सा जोजोबा तेल लेकर उसे अपने नाखूनों पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।इससे आपके नाखून फिर से हाइड्रेट हो जाएंगे और उनकी मजबूती बनी रहेगी। इस प्रक्रिया को हर बार नेल पॉलिश रिमूव करने के बाद अपनाएं ताकि आपके नाखून स्वस्थ और चमकदार बने रहें।
मालिश करें
नियमित रूप से जोजोबा तेल की मालिश करने से आपके नाखून लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। हर सप्ताह कम से कम दो बार थोड़ी मात्रा में जोजोबा तेल लेकर उसे अपने हाथ या पैर के सभी उंगलियों पर हल्के हाथों से मसाज करें।इससे रक्त संचार बढ़ता है, जिससे आपके नए उगते हुए नाखुन भी मजबूत होते हैं और उनकी चमक भी बढ़ती है, जिससे वे अधिक आकर्षक दिखते हैं।
सीधा उपयोग
जोजोबा तेल को सीधे अपने नाखूनों पर लगाने से उन्हें मजबूती मिलती है। इसके लिए थोड़ी मात्रा में जोजोबा तेल लें और इसे अपने नाखूनों पर हल्के हाथों से मालिश करें।इससे न केवल आपके नाखून मजबूत होंगे, बल्कि उनकी चमक भी बढ़ेगी। इस प्रक्रिया को रोजाना रात में सोने से पहले अपनाएं ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें।नियमित उपयोग से नाखून टूटने और कमजोर होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।