चुटकी भर इलायची चमका सकती है आपका चेहरा, जानें तरीका

इलायची हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है। साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि यह आपकी त्वचा को भी निखार सकती है।;

By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 13 Oct 2024 3:00 AM IST

इलायची हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है। साथ ही यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि यह आपकी त्वचा को भी निखार सकती है। आपको बताते हैं इलायची को आप कैसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करके ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

इलायची और शहद का फेस पैक

सामग्री: एक चम्मच इलायची और 2 चम्मच शहद।

तरीका: इलायची और शहद का कारगर फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले इलायची के दाने निकाल लें। अब एक कटोरे में शहद निकालें और उसमें इलायची के दाने मिला दें।इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें। अब इस पैक को कम से कम 15 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

इलायची और नारियल के तेल का स्क्रब

सामग्री: एक चम्मच इलायची पाउडर, 2 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच चीनी।

तरीका: इलायची और नारियल के तेल का स्क्रब बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए एक कटोरा लें और उसमें इलायची पाउडर, चीनी और नारियल के तेल को मिला लें।ध्यान रहे कि मिलाते वक्त चीनी तेल में घुल न जाए। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे या गुनगुने पानी से साफ कर लें।

इलायची, घी और गुलाब के पाउडर का फेस पैक

सामग्री: एक चम्मच इलायची का एसेंशियल ऑयल, एक चम्मच घी और एक चम्मच गुलाब का पाउडर।

तरीका: इलायची, घी और गुलाब के पाउडर का फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरे में तीनों सामग्रियों को मिलाएं। जब इनका एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए, तो उसे चेहरे पर लगा लें।इस पैक को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और अच्छी तरह सुखा लें। जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।

दूध, इलायची और ओट्स का फेस पैक

सामग्री: एक चम्मच दूध, 2 चम्मच ओट्स और एक चम्मच इलायची पाउडर।

तरीका: इलायची, दूध और ओट्स का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में तीनों सामग्रियों को मिला लें। अब इसका मिश्रण तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएं।इस फेस पैक को कम से कम 20 मिनट सूखने दें। अब ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।

Similar News